• July 11, 2024

क्या प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे अनंत-राधिका की शादी में शामिल? देखें अंबानी की गेस्ट लिस्ट

क्या प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे अनंत-राधिका की शादी में शामिल? देखें अंबानी की गेस्ट लिस्ट
Share

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश की हस्तियों का जमावड़ा मुंबई में लगने वाला है.

यह शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है. अनंत-राधिका की शादी को लेकर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) इलाके में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है.

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में राजनीति, खेल, व्यापार, बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल समेत बाकी कई क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होंगे. इस शादी में अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.

क्या पीएम मोदी भी शामिल होंगे अनंत-राधिका की शादी में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शादी में शामिल होंगे कि नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ है. पीएम मोदी का 13 जुलाई को मुंबई का दौरा प्रस्तावित है. यहां पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम गोरेगांव के नेस्को सेंटर में आयोजित समारोह में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे. इस वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम शादी में नहीं हुए तो फिर रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.

बिजनेस टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ-साथ इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मैटेओ रेंजी जैसे अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर शामिल होंगे. WWE के सुपरस्टार जॉन सीना भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे.

अनंत-राधिका की शादी में भारत के गेस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हैं. 

भारतीय मेहमानों की लिस्ट

  • जगदीप धनखड़ (भारत के उपराष्ट्रपति)
  • राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
  • शिवराज सिंह चौहान (कृषि मंत्री)
  • योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
  • ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री)
  • एन चंद्रबाबू नायडू, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री)
  • नारा लोकेश, (कैबिनेट मंत्री, आंध्र प्रदेश)
  • पवन कल्याण (आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री)
  • एमके स्टालिन, (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री)
  • केटी रामाराव (विपक्ष के नेता, तेलंगाना)
  • अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस नेता और वकील)
  • सलमान खुर्शीद (कांग्रेस नेता)
  • दिग्विजय सिंह (कांग्रेस नेता)
  • कपिल सिब्बल (राज्यसभा सांसद और सीनियर वकील)
  • सचिन पायलट (कांग्रेस नेता)

इंटरनेशनल मेहमानों की लिस्ट

  • जॉन केरी (अमेरिकी राजनीतिज्ञ)
  • टोनी ब्लेयर (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • मैटेओ रेन्जी (इटली के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • सेबेस्टियन कुर्ज (ऑस्ट्रिया के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • स्टीफन हार्पर, (कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • कार्ल बिल्ड्ट (स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री)
  • मोहम्मद नशीद (मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति)
  • सामिया सुलुहू हसन (राष्ट्रपति, तंजानिया)
  • अमीन नासिर (सीईओ, सउदी अरामको)
  • खल्दून अल मुबारक, (CEO, मुबादला)
  • मरे औचिनक्लोस (सीईओ, BP)
  • रॉबर्ट डुडले (पूर्व सीईओ- बीपी और बोर्ड सदस्य अरामको)
  • मार्क टकर (समूह चेयरमैन, HSBC Holdings plc.)
  • बर्नार्ड लूनी (पूर्व सीईओ, BP)
  • शांतनु नारायण (सीईओ, एडोब)
  • माइकल ग्रिम्स (मैनेजिंग डायरेक्टर, मॉर्गन स्टेनली)
  • जे ली, (एक्जिक्टिव चेयरमैन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • दिलहान पिल्ले (सीईओ, टेमासेक होल्डिंग्स)
  • एम्मा वाल्मस्ले (GlaxoSmithKline की सीईओ)
  • डेविड कॉन्स्टेबल (CEO, फ्लोर कॉर्पोरेशन)
  • जिम टीग (CEO, एंटरप्राइज जीपी)
  • जियानी इन्फेंटिनो (आईओसी सदस्य, फीफा के अध्यक्ष)
  • खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी (उपाध्यक्ष, ADIA)
  • पीटर डायमंडिस (कार्यकारी अध्यक्ष, सिंगुलैरिटी यूनिवर्सिटी)
  • जय शेट्टी (पॉडकास्टर, लेखक, कोच)
  • जेफ कूंस (कलाकार)
  • जनवरी मकाम्बा (विदेश मामले और पूर्वी अफ्रीकी सहयोग)
  • जेम्स टैक्लेट (सीईओ, लॉकहीड मार्टिन)
  • एरिक कैंटर (उपाध्यक्ष, मोएलिस एंड कंपनी)
  • एनरिक लोरेस (चेयरमैन और सीईओ, एचपी इंक.)
  • बोरजे एकहोम (चेयरमैन और सीईओ, एरिक्सन)
  • विलियम लिन (कार्यकारी उपाध्यक्ष, बीपी)
  • टॉमी उइटो, (चेयरमैन, नोकिया मोबाइल नेटवर्क)
  • जुआन एंटोनियो समरंच (उपाध्यक्ष, IOC)
  • नगोजी ओकोन्जो-इवेला (DG, डब्ल्यूटीओ)
  • किम कार्दशियन (हॉलीवुड एक्ट्रेस)
  • ख्लो कार्दशियन, (अमेरिकी मीडिया पर्सनालिटी)
  • दिनेश पालीवाल (पार्टनर, KKR)
  • लिम चाउ किआट (सीईओ, जीआईसी)
  • माइकल क्लेन (एम. क्लेन एंड कंपनी)
  • बदर मोहम्मद अल-साद (डॉयरेक्टर, के आईए)
  • योशीहिरो हयाकुटोम (CEO, SMBC)
  • क्लारा वू त्साई (सह-संस्थापक, जो और क्लारा त्साई फाउंडेशन)
  • पैनो क्रिस्टो (सीईओ, प्रेट ए मैन्जर)
  • माइक टायसन (अमेरिकी मुक्केबाज)
  • जॉन सीना (WWE सुपरस्टार)
  • जीन-क्लाउड वैन डेम (हॉलीवुड एक्टर)
  • कीनन वारसामे (सिंगर-रैपर)
  • लुइस रोड्रिगेज (सिंगर)
  • डिवाइन इकुबोर (सिंगर और रैपर)
  • सर मार्टिन सोरेल (संस्थापक, WPP)

(ये संभावित लिस्ट हैं)

ये भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की कर्मचारी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया; वीडियो हुआ वायरल



Source


Share

Related post

‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On Men In Blue After Champions Trophy Win – News18

‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On…

Share Last Updated:March 09, 2025, 23:49 IST Satya Nadella and other tech and business leaders congratulated Team India…
महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के…

Shareमहाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश Source…
Ambani and Adani drop out of 0 billion club – Times of India

Ambani and Adani drop out of $100 billion…

Share Reliance chairman Mukesh Ambani and Adani Group founder Gautam Adani are facing multiple threats that are hitting…