• October 4, 2023

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग में एक साथ स्पॉट किए गए अनन्या-आदित्य, फैंस बोले- ‘बेस्ट कपल’

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग में एक साथ स्पॉट किए गए अनन्या-आदित्य, फैंस बोले- ‘बेस्ट कपल’
Share

Ananya Panday Aditya Roy Kapoor Pics: भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने ऑफिशियली अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है लेकिन ये रूमर्ड कपल अक्सर एक साथ कईं मौके पर स्पॉट किया जाता है. इस वजह से इस जोड़ी की डेटिंग की अफवाहों को खूब हवा मिलती रहती है. हाल ही में दोनों को अमन गिल की शादी की पार्टी में एक साथ देखा गया था और फिर अनन्या और आदित्य को ‘तुमसे ना हो पाएगा’ की स्क्रीनिंग में भी देखा गया था. हाल ही में अनन्या और आदित्य को रोमांटिक मूवी डेट एन्जॉय करते हुए भी स्पॉट किया गया था. एक बार फिर कपल को थैंक्यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया.

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए आदित्य-अनन्या
3 अक्टूबर को ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की टीम ने एक ग्रैंड स्क्रीनिंग इवेंट को होस्ट किया था. जिसमें बी-टाउन के कई स्टार्स ने शिरकत की. जीतेंद्र से लेकर अनिल कपूर और राजकुमार राव से लेकर सान्या मल्होत्रा ​​तक कई सेलेब्स इवेंट में पहुंचे थे. इनमें बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल थे. एक वीडियो में कपल को फिल्म देखने के बाद लिफ्ट से बाहर निकलते देखा गया. हालांकि वेन्यू से दोनों अलग-अलग निकले थे. सबसे पहले आदित्य वहां से निकले थे. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की एक्ट्रेस कुछ मिनट तक इंतजार करती रहीं. फिर वह उनके पीछे चली गई और शायद पैपराज़ी द्वारा एक साथ फोटो खींचे जाने के डर से चली गई.

 


क्लिप में, अनन्या कंफर्टेबल ब्लू डेनिम के साथ पिंक टॉप में काफी प्यारी लग रही थीं. उन्होंने हील्स पहनी थी और अपने बालों को खुला छोड़ा था. वहीं ‘आशिकी 2’ एक्टर ने ब्लैक पैंट के साथ डार्क ब्राउन कलर की कैज़ुअल शर्ट पेयर की थी. इस जोड़ी को एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बेस्ट कपल भी बता रहे हैं. 

 अनन्या-आदित्य प्रोफेशनल फ्रंट
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास प्रोजेक्ट्स के एक्साइटिंग लाइनअप हैं.अनन्या निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘कंट्रोल’ में विहान समत और देविका वत्स के साथ नजर आएंगी. उनके पास अर्जुन वरैन सिंह की अपकमिंग ड्रामा फिल्म ‘खो गए हम कहां’ भी है. फिल्म में आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं.दूसरी ओर, आदित्य रॉय कपूर की हाल ही में क्राइम मिस्ट्री वेब सीरीज़ द नाइट मैनेजर रिलीज हुई थी. फिलहाल आदित्य अनुराग बसु की अपकमिंग रोमांस ड्रामा ‘मेट्रो… इन डिनो’ की शूटिंग में बिजी हैं.

थैंक यू फॉर कमिंग में कईं कलाकार हैं
इस बीच, थैंक यू फॉर कमिंग की बात करें तो इसका निर्देशन करण बुलानी ने किया है और ये उनकी पहली डायरेक्शनल फिल्म है. ये रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: महज 19 साल की उम्र में Ashnoor Kaur ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना, ‘पटियाला बेब्स’ फेम एक्ट्रेस ने अंडर कंस्ट्रक्शन घर की दिखाई झलक

 




Source


Share

Related post

Bodyguard Yusuf Ibrahim recalls Shah Rukh Khan scolding a fan for taking selfie without permission: ‘They need to maintain boundaries and…’ | – Times of India

Bodyguard Yusuf Ibrahim recalls Shah Rukh Khan scolding…

Share Celebrity bodyguard Yusuf Ibrahim recently discussed the challenges of securing stars and shared an incident where Shah…
Is Ananya Panday Dating Walker Blanco? Her Take On Long-Distance Relationships Is A Giveaway

Is Ananya Panday Dating Walker Blanco? Her Take…

Share Ananya Panday is rumoured to be dating former model Walker Blanco. The rumours started when the two…
Ananya Panday Tells Father Chunky Panday To Delete His Instagram Account: “You Keep Liking…”

Ananya Panday Tells Father Chunky Panday To Delete…

Share New Delhi: Chunky Panday and Ananya Panday are among the most popular father-daughter duos in Bollywood. The…