• September 12, 2025

भारत के खिलाफ क्या होगा पाकिस्तान का गेम प्लान? कोच हेसन ने खोला राज

भारत के खिलाफ क्या होगा पाकिस्तान का गेम प्लान?  कोच हेसन ने खोला राज
Share

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरूआत आज ओमान के खिलाफ करने वाला है, लेकिन एशिया कप का असली रोमांच रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दिखेगा. दोनों देशों के बीच यह भिड़ंत सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक बड़ा होता है. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने टीम की रणनीति पर बड़ा खुलासा किया है.

स्पिन को बनाया सबसे बड़ा हथियार

हेसन ने साफ किया कि यूएई की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों पर पाकिस्तान का सबसे बड़ा दांव स्पिन गेंदबाजी होने वाला है. उन्होंने मोहम्मद नवाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार देते हुए कहा, “नवाज पिछले छह महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. आईसीसी रैकिंग में भी वह नंबर बने हुए हैं. उनकी हैट्रिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल जिताया था. ऐसी पिचों पर वो भारत के खिलाफ भी ट्रंप कार्ड साबित होंगे.”

पाकिस्तान के पास नवाज के अलावा सलमान अली आगा जैसे स्पिन विकल्प भी मौजूद हैं. हालांकि अली आगा को गेंदबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी स्पिन का लोहा मनवाया है. हेसन का मानना है कि भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजों के सामने उनकी स्पिन आर्मी बड़ा असर दिखा सकती है.

पांच पेसरों से भी डराने की तैयारी

अगर पिच स्पिनर्स के अनुकूल न रही तो पाकिस्तान के पास पांच तेज गेंदबाजों का बैकअप मौजूद है. कोच ने बताया कि उनकी टीम रफ्तार, रिवर्स स्विंग और वेरिएशन से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखती है. उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में स्ट्राइक रेट और शुरुआती ओवर बेहद अहम हो गए हैं, इसलिए उनकी टीम उसी मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगी.

बाबर और रिजवान पर उठे सवालों का जवाब

हाल के दिनों में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी पर सवाल उठे हैं, खासकर पावरप्ले में धीमे खेलने को लेकर. इस पर हेसन ने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि टीम पावरप्ले में तेज स्ट्राइक रेट बनाए रखने पर काम कर रही है. यानी भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी आक्रामक रणनीति के साथ उतर सकती है.

सुपर संडे पर रोमांच पक्का

14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और कोच हेसन की इस रणनीति ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है. अब देखना होगा कि स्पिन का जादू काम करता है या भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की तैयारी पर भारी पड़ते हैं.



Source


Share

Related post

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों…

Share शोएब अख्तर ने माना है कि भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती…
‘Virat Kohli isn’t there’: Former Pakistan captain Misbah-ul-Haq warns India ahead of Asia Cup clash | Cricket News – The Times of India

‘Virat Kohli isn’t there’: Former Pakistan captain Misbah-ul-Haq…

Share Misbah-ul-Haq warns India (Photo: X) Former Pakistan captain Misbah-ul-Haq believes the upcoming Asia Cup clash between arch-rivals…
IPL chairman, who directed fans to evacuation during Operation Sindoor, speaks out on India vs Pakistan | Cricket News – The Times of India

IPL chairman, who directed fans to evacuation during…

Share Arun Dhumal (Image credit: BCCI/IPL) IPL chairman Arun Dhumal discussed India’s position on playing Pakistan in multi-nation…