• August 30, 2024

झूठ बोलने पर बिजली का झटका, इन खिलाड़ियों का हुआ लाई-डिटेक्टर टेस्ट; खुला रहस्यों का राज

झूठ बोलने पर बिजली का झटका, इन खिलाड़ियों का हुआ लाई-डिटेक्टर टेस्ट; खुला रहस्यों का राज
Share

Australia Cricketers Lie Detector Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक लाई-डिटेक्टर टेस्ट के कारण सुर्खियों में हैं. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श समेत कई अन्य क्रिकेटरों से लाई-डिटेक्टर टेस्ट के दौरान व्यक्तिगत जीवन से जुड़े तीखे सवाल पूछे गए. दरअसल यह टेस्ट एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल द्वारा करवाए गए ‘फ्लेच एंड हिंडी’ शो के दौरान करवाया गया. इसके नियम साफ थे कि सही जवाब देने पर नीले बटन के ऊपर लगी लाइट जल उठेगी मगर गलत जवाब देने पर उन्हें बिजली का झटका झेलना पड़ता.

पहले राउंड के सवाल बेहद आसान रहे, जहां खिलाड़ियों से उनका नाम पूछा गया. इस बीच कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया कि क्या ‘बैजबॉल’ को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. कमिंस ने बिना झिझके कहा कि ‘बैजबॉल’ वाकई में बकवास है. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को लेकर खबरें रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने खूब सारी शराब का सेवन किया था. पार्टी करने के सवाल पर ट्रेविस हेड ने ‘हां’ में जवाब दिया.

हेड और ख्वाजा को लगा बिजली का झटका

वहीं जब ट्रेविस हेड से पूछा गया कि फाइनल के बाद उन्होंने 5 से अधिक बीयर का सेवन किया था, तब उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया. मगर मशीन ने झूठ पकड़े जाने पर उन्हें बिजली का झटका दिया. दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा से पूछा गया कि क्या डेविड वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का वातावरण ज्यादा बेहतर है? इसके लिए ‘ना’ में जवाब देने के लिए ख्वाजा को बहुत जोर से बिजली का झटका लगा.

मार्नस लबुशेन से उस घटना के संबंध में सवाल पूछा गया जब ग्लेन मैक्सवेल इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टीम से रहस्यमयी तरीके से निकाल दिया गया था. दरअसल मैक्सवेल ने एक पब में बहुत ज्यादा दारू पी ली थी, लेकिन गोल्फ कार्ट से गिरने का बहाना देकर मैक्सवेल को किसी विवाद से बचाया गया था. जब लबुशेन से पूछा गया कि क्या मैक्सवेल के गोल्फ कार्ट से गिरने की बात के सहारे कुछ छुपाने का प्रयास किया गया था, इस पर ‘ना’ बोलने के लिए उन्हें बिजली का झटका झेलना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

PCB: पाकिस्तान ने बेच दिया स्टेडियम, प्राइवेट बैंक से वसूले 100 करोड़ रूपये; नाम में भी होगा बदलाव!



Source


Share

Related post

अगर संजू सैमसन बाहर हुए तो कौन होगा रिप्लेसमेंट? इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है राजस्थान

अगर संजू सैमसन बाहर हुए तो कौन होगा…

Share Sanju Samson Possible Replacement: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन चोटिल हो गए. इंग्लैंड के…
संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…