• August 31, 2023

विराट कोहली ने की थी बाबर आजम की मदद, ‘किंग’ के मुरीद हैं पाक कप्तान

विराट कोहली ने की थी बाबर आजम की मदद, ‘किंग’ के मुरीद हैं पाक कप्तान
Share


<p style="text-align: justify;">Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर बुधवार से एशिया कप का आगाज हो गया है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़र दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले पर हैं. हालांकि मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किंग कोहली की जमकर तारीफ की है. बाबर आजम ने वह किस्सा भी सुनाया है जब विराट कोहली ने उनकी मदद की थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अहम मुकाबले से पहले बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात को याद किया. बाबर आजम ने विराट कोहली को शानदार इंसान बताया है. बाबर ने बताया कि उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप में पहली बार विराट कोहली से बात करने का मौका मिला था. विराट कोहली की सलाह की बदौलत बाबर आजम के खेल में सुधार हुआ.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बाबर आजम ने कहा कि विराट कोहली से मुलाकात से पहले उनके पास खेल को लेकर कई सारे सवाल थे. पाक कप्तान ने कहा, ”विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर से मिलना और बात करना मेरे लिए गर्व की लम्हा था. मेरे पास गेम को लेकर कई सवाल थे. विराट कोहली ने उन सभी बातों के जवाब दिए और मुझे गेम को सुधारने में मदद भी मिली.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाबर आजम का शानदार फॉर्म जारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बाबर आजम ने कहा, ”2019 में विराट कोहली अलग ही लेवल पर खेल रहे थे. आज भी उनका खेल अलग लेवल का है. मैं विराट कोहली से सलाह लेने चाहता था. मैं विराट कोहली के अनुभव से सीख लेना चाहता था. विराट कोहली ने मेरे सभी सवालों के जवाब दिए और मुझे उनका बहुत ज्यादा फायदा मिला.”</p>
<p style="text-align: justify;">बाबर आजम हालांकि मौजूदा समय में विराट कोहली को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं. बाबर आजम ने महज 100 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए हैं और 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. बाबर आजम इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एशिया कप में भी बाबर आजम का आगाज शानदार रहा है. नेपाल के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 151 रन की बेहतरीन पारी खेली. बाबर आजम की चुनौती का सामना करना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है.</p>


Source


Share

Related post

Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel In Balochistan’s Kalat District | Exclusive Details

Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel…

Share Last Updated:November 01, 2025, 01:19 IST The coordinated assault targeted a convoy of security forces, with fighters employing…
Kanpur: Man killed over Rs 40 lakh insurance money; mother among 3 held | India News – The Times of India

Kanpur: Man killed over Rs 40 lakh insurance…

Share Kanpur: A 47-year-old widow was arrested Thursday after her alleged lover and his brother were rounded up…
Khattar seeks details of action against builders not completing projects after 3 extensions | India News – The Times of India

Khattar seeks details of action against builders not…

Share Housing and urban affairs minister Manohar Lal Khattar (Photo credit: PTI) NEW DELHI: Housing and urban affairs…