- September 17, 2024
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी, स्टॉक में आ सकता है 300 फीसदी का उछाल!
Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज समूह (Bajaj Group) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर (Bajaj Housing Finance Share) स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू करने के दूसरे दिन भी निवेशकों को मालामाल कर गया. मंगलवार 17 सितंबर, 2024 के सत्र में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक 10 फीसदी के उछाल के साथ 181.50 रुपये पर जा पहुंचा है और 10 फीसदी की तेजी के बाद स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है. लेकिन 2024 की सबसे धमाकेदार आईपीओ लाने वाली कंपनी के स्टॉक में तेजी यहीं थमने वाली नहीं है. ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल (PhillipCapital) ने भविष्यवाणी की है स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से तीन गुना रिटर्न दे सकता है.
निवेशकों को 300 फीसदी तक रिटर्न संभव!
फिलिप कैपिटल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग के दूसरे दिन ही रिपोर्ट जारी कर निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. फिलिप कैपिटल के मुताबिक बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 70 रुपये से तीन गुना यानि 300 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और शेयर 210 रुपये के लेवल तक जा सकता है. यानि सोमवार के क्लोजिंग लेवल से स्टॉक 27 फीसदी और आज के प्राइस लेवल से 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपने सेक्टर में सबसे मजबूत स्थिति में है क्योंकि कंपनी का औसत होम लोन टिकट साइज 50 लाख रुपये से ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का बैलेंसशीट अगले तीन सालों में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.
लगातार दूसरे दिन स्टॉक में अपर सर्किट
2024 की सबसे धमाकेदार आईपीओ लाने वाली बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ में रिकॉर्ड पैसा जुटाने के बाद सोमवार 16 सितंबर, 2024 को स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों को कुछ घंटे के कारोबार में 136 फीसदी का रिटर्न दे दिया. पहले ही दिन 70 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक 165 रुपये पर जा पहुंचा. दूसरे दिन भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 181.50 रुपये के हाई पर है और स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है. यानि 70 रुपये वाले शेयर ने दो दिनों में निवेशकों को 160 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि अगर किसी निवेशक को 1 लाख रुपये के बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर मिले तो 1 लाख रुपये का निवेश दो ट्रेडिंग सेशन में ही 2.60 लाख रुपये हो गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें