- March 2, 2024
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में ममता सरकार, अब 2 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
Sheikh Shahjahan Arrest: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार (01 मार्च) को बशीरहाट पुलिस जिले से दो अधिकारियों को हटा दिया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (डीआईबी) के निदेशक डीएसपी सुजीत कुमार मंडल और इंस्पेक्टर काजल बनर्जी को उनके पद से हटा दिया गया है. सुजीत कुमार मंडल को रायगंज पुलिस जिले में फिर से नियुक्त किया गया, जबकि काजल बनर्जी को राज्य सीआईडी में ट्रांसफर कर दिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि बैरकपुर पुलिस जिले के एक निरीक्षक राकेश चटर्जी ने सुजीत कुमार मंडल की जगह ली है. उन्होंने कहा कि काजल चटर्जी हिंगलगंज पुलिस स्टेशन और हेमनगर कोसस पुलिस स्टेशन की भी निगरानी करेंगी.