• January 16, 2024

क्या आप राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस में सफर करना चाहते हैं? आपको टिकट की जरूरत होगी!

क्या आप राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस में सफर करना चाहते हैं? आपको टिकट की जरूरत होगी!
Share

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ बस में चढ़ने के लिए किसी को एक विशेष टिकट की जरूरत पड़ सकती है. टिकट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की एक यात्रा अवतार में तस्वीर छापी गई है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने टिकट के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हुए राहुल  गांधी चलती हुई मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं और इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी ये जानकारी

टिकट के साथ पोज देते हुए जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यह ‘मोहब्बत की दुकान’ बस का टिकट है. कांग्रेस नेता रमेश ने X पर लिखा, ”भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जिस ‘मोहब्बत की दुकान’ बस से चल रहे हैं, यह उस बस की टिकट है. पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी टिकट देकर बस में बुलाया है.”

कहां पहुंची यात्रा?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार () को मणिपुर के थौबल से शुरू हुई थी.सोमवार (15 जनवरी) शाम यह यात्रा नगालैंड पहुंच गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी पार्टी सहयोगियों के साथ मणिपुर की सीमा से लगे कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी रात्रि विश्राम के लिए गांव में ही रुके.

कांग्रेस की नगालैंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ख्रीदी थेनुओ के मुताबिक, राहुल गांधी नगा होहो सहित नगा आदिवासी संगठनों, नागरिक संस्थाओं और चर्च निकायों के साथ उनके मुद्दों और समस्याओं पर बंद कमरे में बैठकें करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा 18 जनवरी को असम में प्रवेश करेगी. इससे पहले यात्रा नगालैंड के पांच जिलों कोहिमा, त्सेमिन्यु, वोखा, जुन्हेबोटो और मोकोकचुंग से गुजरेगी.

मंगलवार को विश्वेमा गांव से शुरू होगी यात्रा- ख्रीदी थेनुओ

ख्रीदी थेनुओ ने बताया कि मंगलवार को राहुल गांधी विश्वेमा गांव से नगालैंड में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे और कोहिमा पहुंचने पर वह द्वितीय विश्व युद्ध के कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में जाने से पहले वह हाई स्कूल जंक्शन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कुल 6,713 किलोमीटर की दूरी बस और पैदल तय की जाएगी और इसका समापन 20 या 21 मार्च को मुंबई में होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- मणिपुर से नगालैंड पहुंची ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’, राहुल गांधी बोले- उम्मीद का दीया जलाना होगा




Source


Share

Related post

BJP vs Congress Over Donald Trump’s “ Million ‘India Fund” Claim

BJP vs Congress Over Donald Trump’s “$21 Million…

Share New Delhi: The BJP lashed out at the Congress, accusing it of seeking foreign funds to stop…
कांग्रेस का आरोप- EVM से हुआ ‘खेला’! पवन खेड़ा बोले- चुनाव आयोग को अगले 48 घंटों में…

कांग्रेस का आरोप- EVM से हुआ ‘खेला’! पवन…

Share Congress Leaders Meeting With EC: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को देख कांग्रेस पार्टी को बहुत…
Congress poses three questions to PM Modi ahead of Russia trip | India News – Times of India

Congress poses three questions to PM Modi ahead…

Share NEW DELHI: Congress party on Monday posed three questions to Prime Minister Narendra Modi as he embarked…