• October 4, 2023

तेजस्वी ने केंद्र सरकार को ललकारा, कहा-‘जातीय सर्वे तो छोड़िए, आम गणना भी नहीं करवा सकते’

तेजस्वी ने केंद्र सरकार को ललकारा, कहा-‘जातीय सर्वे तो छोड़िए, आम गणना भी नहीं करवा सकते’
Share

पटना: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बेल मिलने के बाद बुधवार (4 अक्टूबर) को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पटना लौटें. उपमुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे ये लोग कार्रवाई करेंगे. इन लोगों की विशेष नजर बिहार पर रहेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर कुछ लोग आपत्ति और स्वागत दोनों कर रहे हैं. पीएम मोदी को क्यों नहीं बोलते हैं कि भारत सरकार करवा लें. हमारे डेटा पर अगर भरोसा नहीं है तो पीएम मोदी क्यों नहीं करवा लेते हैं? यह लोग जाति आधारित गणना तो क्या आम गणना भी नहीं करवा सकते हैं.

बिहार पहला राज्य है जहां जाति आधारित गणना हुई है. जाति आधारित गणना से बीजेपी के लोग खौफ में है. बीजेपी के लोगों को न उगलते बन रहा है ना निगलते बन रहा है. बिहार में जाति आधारित गणना हो गई है और अब बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. 

‘बीजेपी डरी हुई है’

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. क्षेत्रीय दल जहां भी अच्छा काम कर रहे हैं. वहां बीजेपी के लोग तंग कर रहे हैं और एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई करवाई जा रही है. मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ सच बोलिए और जनता की आवाज को उठाएंगे तो आपको दबाने की कोशिश की जाएगी. 

एजेंसियों का कर रहे हैं दुरुपयोग: तेजस्वी  

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं हैं. एजेंसियों का दुरुपयोग इसीलिए कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भाषण देते हैं कि कोई भ्रष्टाचारी मेरे साथ नहीं बैठ सकता और अजीत पवार के साथ बैठकर माला पहनते हैं. असम के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी नहीं थे. महिला पहलवान का शोषण क्या उनके सांसद नहीं कर रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
 
ये भी पढ़ें: Land For Jab Case Scam: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पढ़ते थे और क्रिकेट…, जमानत मिलने के बाद तेजस्वी ने बताई पूरी बात



Source


Share

Related post

कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत, राहुल गांधी बोले- ‘राजनीति में सम्मान हासिल किया जाता है’

कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत, राहुल…

Share Bihar Congress: कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि साल के अंत में होने जा रहे बिहार…
Separatism has become history in Kashmir: Amit Shah

Separatism has become history in Kashmir: Amit Shah

Share Union Home Minister Amit Shah. File photo | Photo Credit: PTI Two constituents of the Hurriyat Conference…
खुशखबरी! मोदी सरकार ने प्याज पर लिया बड़ा फैसला, हट गया 20 फीसदी टैक्स

खुशखबरी! मोदी सरकार ने प्याज पर लिया बड़ा…

Share Onion Export Duty: केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाए गए 20 फीसदी ड्यूटी को आधिकारिक…