• September 3, 2024

‘या तो शराब पूरी तरह से बैन हो या फिर शराबियों को मिले इंश्योरेंस’, विधायक की मांग सुन सब हैरान

‘या तो शराब पूरी तरह से बैन हो या फिर शराबियों को मिले इंश्योरेंस’, विधायक की मांग सुन सब हैरान
Share

Sanatan Mahakud: बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सनातन महाकुड ने शनिवार को ओडिशा में “शराब पर पूर्ण प्रतिबंध” या “शराबी लोगों के लिए बीमा” की मांग की.

सनातन महाकुड खनिज समृद्ध क्योंझर में चंपुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वो राज्य की सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. चुनाव के दौरान उन्होंने 227 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की थी. इसको लेकर उन्होंने राज्य विधानसभा में उत्पाद शुल्क मंत्री से लिखित जवाब मांगा है.

विधानसभा में पूछा था ये सवाल 

बीजू जनता दल (बीजद) विधायक सनातन महाकुड ने विधानसभा में ये सवाल पूछा था, ‘क्या सरकार राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है? यदि सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, तो क्या सरकार शराबियों को पंजीकृत करने और उनका बीमा करने या उन्हें स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर करने के उपाय करेगी?’ उनके इस सवाल पर उत्पाद शुल्क मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.

राज्य सरकार से उठाई ये मांग

इसके बाद चंपुआ विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने विधायक विशेषाधिकार का उपयोग करके मुख्यमंत्री, उत्पाद शुल्क मंत्री या मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध या “शराबी लोगों के लिए” बीमा की मांग करेंगे.

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने पहले भी शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सरकार ने कहा है कि इस पर (शराब) प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता क्योंकि इससे राजस्व को नुकसान होगा. शराब की वजह से नाबालिगों समेत कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. मैं हमेशा पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में हूं.’

‘लोगों को मिलना चाहिए बीमा कवर’

विधायक सनातन महाकुड ने कहा, ‘ अगर सरकार शराब से राजस्व के बारे में इतनी चिंतित है, तो उसे इसका सेवन करने वाले लोगों को बीमा कवर प्रदान करना चाहिए.’ लेकिन, उन्होंने कहा, ‘शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगने से देश और राज्य समृद्ध होगा.’



Source


Share

Related post

क्या आसमान से गिरेगी मिसाइल? भारत ने खाली कराए 10 गांव, शेल्टर में पहुंचाए 10 हजार लोग

क्या आसमान से गिरेगी मिसाइल? भारत ने खाली…

Share Odisha Missile Test: ओडिशा के बालासोर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)  बुधवार (24 जुलाई) को मिसाइल…
Odisha seeks higher allocation of funds from Centre for infrastructure development – Times of India

Odisha seeks higher allocation of funds from Centre…

Share BHUBANESWAR: The new BJP government in Odisha has submitted a memorandum to the Centre seeking the expansion…
ओडिशा के सीएम बने मोहन माझी,  कनक वर्धन और प्रवति परीडा ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

ओडिशा के सीएम बने मोहन माझी, कनक वर्धन…

Share Odisha Government Swearing-in: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार (12 जून) को नए सीएम…