• August 29, 2025

लाल साड़ी में अंकिता लोखंडे की खूबसूरती ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर छाया ग्लैमरस अंदाज

लाल साड़ी में अंकिता लोखंडे की खूबसूरती ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर छाया ग्लैमरस अंदाज
Share

पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता से घर–घर अपनी पहचान बनाई थी. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है कि आज उन्हें किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है.

सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने खूबसूरत तस्वीरों से फैंस के दिल में अपना घर बना लेती हैं. अब हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठे हैं.

सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने खूबसूरत तस्वीरों से फैंस के दिल में अपना घर बना लेती हैं. अब हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठे हैं.

हसीना ने लाल रंग की टाई एंड डाई साड़ी कैरी किया है जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. अपनी दिलकश अदाओं से उन्होंने यूजर्स को दिल में अपना घर बना लिया है. अब अदाकारा की इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं.

हसीना ने लाल रंग की टाई एंड डाई साड़ी कैरी किया है जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. अपनी दिलकश अदाओं से उन्होंने यूजर्स को दिल में अपना घर बना लिया है. अब अदाकारा की इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अंकिता ने अपनी सुर्ख लाल साड़ी के साथ हेवी ज्वेलरी कैरी किया है जो उनके लुक को और भी एन्हांस कर रहा है. लाल रंग की साड़ी के उन्होंने सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है जिससे ये लुक काफी रॉयल लग रहा है.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अंकिता ने अपनी सुर्ख लाल साड़ी के साथ हेवी ज्वेलरी कैरी किया है जो उनके लुक को और भी एन्हांस कर रहा है. लाल रंग की साड़ी के उन्होंने सेम कलर ब्लाउज कैरी किया है जिससे ये लुक काफी रॉयल लग रहा है.

मांग में सिंदूर भर के, हाथों में चूड़ी और माथे पर लाल बिंदी लगाए अंकिता लोखंडे बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस कमेंट्स में उन्हें 'देवदास' फिल्म की पारो यानी ऐश्वर्या राय से कंपेयर कर रहे हैं.

मांग में सिंदूर भर के, हाथों में चूड़ी और माथे पर लाल बिंदी लगाए अंकिता लोखंडे बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस कमेंट्स में उन्हें ‘देवदास’ फिल्म की पारो यानी ऐश्वर्या राय से कंपेयर कर रहे हैं.

अलग-अलग पोज में फोटोज शेयर कर अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि, 'छह गज की लाल साड़ी में लिपटी, माथे पर सिंदूर चमकता हुआ, इस गणेश उत्सव शक्ति, प्यार और त्यौहार की खुशी को महसूस कर रही हूं'. पोस्ट शेयर करने के महज कुछ ही घंटों में फैंस ने लाइक्स और कॉमेंट्स से उनके पोस्ट को सराबोर कर दिया है.

अलग-अलग पोज में फोटोज शेयर कर अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘छह गज की लाल साड़ी में लिपटी, माथे पर सिंदूर चमकता हुआ, इस गणेश उत्सव शक्ति, प्यार और त्यौहार की खुशी को महसूस कर रही हूं’. पोस्ट शेयर करने के महज कुछ ही घंटों में फैंस ने लाइक्स और कॉमेंट्स से उनके पोस्ट को सराबोर कर दिया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे को कुछ समय पहले लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था. छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू कर अब वो बॉलीवुड का भी चर्चित नाम बन चुकी हैं. उन्होंने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', 'बागी 3' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का प्रमाण दिया है और दर्शकों की प्रशंसा बटोरी है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे को कुछ समय पहले लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था. छोटे पर्दे से अपना सफर शुरू कर अब वो बॉलीवुड का भी चर्चित नाम बन चुकी हैं. उन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘बागी 3’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का प्रमाण दिया है और दर्शकों की प्रशंसा बटोरी है.

Published at : 29 Aug 2025 10:54 PM (IST)


Preferred Sources

बॉलीवुड फोटो गैलरी



Source


Share

Related post

What Did Your Favourite Laughter Chefs 2 Star Study? Find Out Here

What Did Your Favourite Laughter Chefs 2 Star…

Share Last Updated:May 24, 2025, 19:30 IST As the Laughter Chefs 2’s episodes continue to serve smiles, fans…
Laughter Chefs: Ankita Lokhande Is Miffed With Karan Kundrra And Munawar Faruqui – News18

Laughter Chefs: Ankita Lokhande Is Miffed With Karan…

Share Last Updated:May 19, 2025, 16:48 IST It all started after Anikta Lokhande requested Karan Kundrra And Munawar…
Why Kapil Sharma ‘Chose’ Sumona Chakravarti Over Ankita Lokhande For His Shows – News18

Why Kapil Sharma ‘Chose’ Sumona Chakravarti Over Ankita…

Share Last Updated:May 16, 2025, 20:08 IST During a chat, Elvish Yadav asked Ankita Lokhande why Sumona Chakravarti…