• September 1, 2024

जब 25 लड़कों ने मिलकर की थी राजकुमार राव की पिटाई, ‘अंजली’ के चक्कर में बुरे फंसे थे एक्टर

जब 25 लड़कों ने मिलकर की थी राजकुमार राव की पिटाई, ‘अंजली’ के चक्कर में बुरे फंसे थे एक्टर
Share

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस फिल्म ने इंडिया में 18 दिनों में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

राजकुमार राव के करियर में स्त्री 2 ने एक खास स्थान हासल कर लिया है. बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा से की थी.

राजकुमार राव के करियर में स्त्री 2 ने एक खास स्थान हासल कर लिया है. बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा से की थी.

कभी राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन अब वे स्टार बन चुके हैं. अब वे फिल्मों में विलेन को पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी एक्टर को खुद 25 लड़कों ने मिलकर मारा था.

कभी राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन अब वे स्टार बन चुके हैं. अब वे फिल्मों में विलेन को पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी एक्टर को खुद 25 लड़कों ने मिलकर मारा था.

किस्सा उन दिनों का है जब राजकुमार गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ा करते थे. तब राजकुमार 11वीं क्लास के दौरान अंजली नाम की एक लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे.

किस्सा उन दिनों का है जब राजकुमार गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ा करते थे. तब राजकुमार 11वीं क्लास के दौरान अंजली नाम की एक लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे.

राजकुमार को बाद में पता चला कि वो लड़की पहले से ही अमन नाम के एक लड़के के साथ है. बाद में अमन नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी.

राजकुमार को बाद में पता चला कि वो लड़की पहले से ही अमन नाम के एक लड़के के साथ है. बाद में अमन नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी.

राजकुमार ने EIC vs Bollywood को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वो (अमन) 25 जाट लड़के लेकर आ गया मेरी कुटाई करने. मैं काफी सीधा साधा किस्म का था. ऐसे में मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, तभी 25 लड़के मुझे पीटने लगे. मैं चुप था क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे एक्टर बनना है, तो यहां से सही सलामत निकल जाऊं.'

राजकुमार ने EIC vs Bollywood को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘वो (अमन) 25 जाट लड़के लेकर आ गया मेरी कुटाई करने. मैं काफी सीधा साधा किस्म का था. ऐसे में मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, तभी 25 लड़के मुझे पीटने लगे. मैं चुप था क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे एक्टर बनना है, तो यहां से सही सलामत निकल जाऊं.’

राजकुमार ने आगे बताया था कि, 'मेरे दो और पंजाबी दोस्त थे जो उन्हें कह रहे थे कि उसे मत मारो. आप मानोगे नहीं उस वक्त पिटते हुए मैं कह रहा था कि 'मेरे चेहरे पर मत मारो. मुझे एक्टर बनना है.' तब सब लोग मेरी बात सुनकर हंस पडे थे.'

राजकुमार ने आगे बताया था कि, ‘मेरे दो और पंजाबी दोस्त थे जो उन्हें कह रहे थे कि उसे मत मारो. आप मानोगे नहीं उस वक्त पिटते हुए मैं कह रहा था कि ‘मेरे चेहरे पर मत मारो. मुझे एक्टर बनना है.’ तब सब लोग मेरी बात सुनकर हंस पडे थे.’

Published at : 01 Sep 2024 11:11 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64…

Share US Plane Crash: वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना…