• September 1, 2024

जब 25 लड़कों ने मिलकर की थी राजकुमार राव की पिटाई, ‘अंजली’ के चक्कर में बुरे फंसे थे एक्टर

जब 25 लड़कों ने मिलकर की थी राजकुमार राव की पिटाई, ‘अंजली’ के चक्कर में बुरे फंसे थे एक्टर
Share

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस फिल्म ने इंडिया में 18 दिनों में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

राजकुमार राव के करियर में स्त्री 2 ने एक खास स्थान हासल कर लिया है. बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा से की थी.

राजकुमार राव के करियर में स्त्री 2 ने एक खास स्थान हासल कर लिया है. बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा से की थी.

कभी राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन अब वे स्टार बन चुके हैं. अब वे फिल्मों में विलेन को पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी एक्टर को खुद 25 लड़कों ने मिलकर मारा था.

कभी राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन अब वे स्टार बन चुके हैं. अब वे फिल्मों में विलेन को पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन कभी एक्टर को खुद 25 लड़कों ने मिलकर मारा था.

किस्सा उन दिनों का है जब राजकुमार गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ा करते थे. तब राजकुमार 11वीं क्लास के दौरान अंजली नाम की एक लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे.

किस्सा उन दिनों का है जब राजकुमार गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ा करते थे. तब राजकुमार 11वीं क्लास के दौरान अंजली नाम की एक लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे.

राजकुमार को बाद में पता चला कि वो लड़की पहले से ही अमन नाम के एक लड़के के साथ है. बाद में अमन नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी.

राजकुमार को बाद में पता चला कि वो लड़की पहले से ही अमन नाम के एक लड़के के साथ है. बाद में अमन नाम के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी.

राजकुमार ने EIC vs Bollywood को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वो (अमन) 25 जाट लड़के लेकर आ गया मेरी कुटाई करने. मैं काफी सीधा साधा किस्म का था. ऐसे में मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, तभी 25 लड़के मुझे पीटने लगे. मैं चुप था क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे एक्टर बनना है, तो यहां से सही सलामत निकल जाऊं.'

राजकुमार ने EIC vs Bollywood को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘वो (अमन) 25 जाट लड़के लेकर आ गया मेरी कुटाई करने. मैं काफी सीधा साधा किस्म का था. ऐसे में मैंने सोच लिया था कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, तभी 25 लड़के मुझे पीटने लगे. मैं चुप था क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे एक्टर बनना है, तो यहां से सही सलामत निकल जाऊं.’

राजकुमार ने आगे बताया था कि, 'मेरे दो और पंजाबी दोस्त थे जो उन्हें कह रहे थे कि उसे मत मारो. आप मानोगे नहीं उस वक्त पिटते हुए मैं कह रहा था कि 'मेरे चेहरे पर मत मारो. मुझे एक्टर बनना है.' तब सब लोग मेरी बात सुनकर हंस पडे थे.'

राजकुमार ने आगे बताया था कि, ‘मेरे दो और पंजाबी दोस्त थे जो उन्हें कह रहे थे कि उसे मत मारो. आप मानोगे नहीं उस वक्त पिटते हुए मैं कह रहा था कि ‘मेरे चेहरे पर मत मारो. मुझे एक्टर बनना है.’ तब सब लोग मेरी बात सुनकर हंस पडे थे.’

Published at : 01 Sep 2024 11:11 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

PM मोदी को मिला बारबाडोस का प्रतिष्ठित सम्मान, पीएम मोदी ने थैंक्यू लिखकर कहा- देश को समर्पित

PM मोदी को मिला बारबाडोस का प्रतिष्ठित सम्मान,…

Share Honorary Order of Freedom of Barbados: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व…
ब्यूटी पार्लर लोन के बदले रिश्वत मांग रहा था बैंक अफसर, CBI ने धर-दबोचा, आगे की जांच जारी

ब्यूटी पार्लर लोन के बदले रिश्वत मांग रहा…

Share Bank Fraud: हरदोई जिले में बैंक ऑफ इंडिया की शाहबाद शाखा के एक क्रेडिट अफसर को केंद्रीय अन्वेषण…
यूक्रेन और यूरोपियन यूनियन को डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया बड़ा झटका, जेलेंस्की का टूटा सपना

यूक्रेन और यूरोपियन यूनियन को डोनाल्ड ट्रंप ने…

Share Donald Trump On Ukraine: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और यूरोपियन यूनियन को जोर का…