• December 9, 2023

हो गया कंफर्म! ‘ब्रह्मास्त्र 2′ में देव का रोल निभाएंगे रणवीर सिंह, बनेंगे रणबीर कपूर

हो गया कंफर्म!  ‘ब्रह्मास्त्र 2′ में  देव का रोल निभाएंगे रणवीर सिंह, बनेंगे रणबीर कपूर
Share

Brahmastra 2: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र: भाग एक – शिवा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं इस फिल्म की रिलीज़ के बाद से फैंस इसके सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच कई बार ऐसे रूमर्स फैलें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगें. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों में कयास लगाए गए कि ऋतिक रोशन या कन्नड़ एक्टर यश इस रोल को निभा सकते हैं. हालांकि ऑफिशियली किसी के भी नाम को कंफर्म नहीं किया गया था. लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में देव के किरदार के लिए हां कर दी है.

‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणवीर सिंह निभाएंगें रणबीर के पिता का किरदार?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि, ”रणवीर सिंह को ब्रह्मास्त्र 2 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना है और वह भूमिका रणबीर कपूर के पिता देव की है. उन्हें न सिर्फ रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है बल्कि उन्होंने साइन भी कर दिए हैं. दूसरे पार्ट की स्क्रिप्टिंग अभी भी प्रोग्रेस में है और फिल्म 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल, अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ में बिजी हैं और रणवीर भी इस साल ‘बैजू बावरा’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इसलिए, ब्रह्मास्त्र 2 कब फ्लोर पर आएगी यह अभी भी क्लियर नहीं है.

‘ब्रह्मास्त्र 2’ की शूटिंग कब शुरू करेंगे रणवीर सिंह? 
रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने ये भी कहा,“अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रणवीर 2024 के मिड में संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शुरुआत करेंगे. वहीं पहले ये कहा गया था कि ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी, अब कहा जा रहा है कि डॉन 3 लगभग उसी समय फ्लोर पर जाएगी. ऐसे में रणवीर पहले ‘डॉन 3’ और फिर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की शूटिंग करेंगे.”

‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है
‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. फिल्म के वीएफएक्स और सोट्री को काफी सराहना मिली थी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया ता जबकि शाहरुख खान ने फिल्म में कैमियो किया था. ब्रह्मास्त्र 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी जिसने दुनिया भर में 431 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में ब्रह्मास्त्र ने 269.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: अपनी सौतन Helen और बच्चों संग Salman Khan की मां सलमा खान ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, काटा थ्री टियर केक, दामाद अतुल ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक



Source


Share

Related post

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati Visarjan; Kareena Kapoor, Karisma Kapoor join family for celebrations | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati…

Share Ranbir Kapoor and his mother Neetu Kapoor bid farewell to Lord Ganesh during Ganpati Visarjan on Sunday.…
‘War 2’ movie review: Hrithik Roshan and Jr NTR battle it out to keep this bloated sequel afloat

‘War 2’ movie review: Hrithik Roshan and Jr…

Share Hrithik Roshan, Jr NTR and Kiara Advani headline the cast of ‘War 2’. In childhood, we were…
अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस,…

Share सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से…