• January 31, 2024

INDIA जीती तो ट्रंप जैसे ये भी न छोड़ेंगे, सीटों से चिपके रहेंगे…लोकसभा चुनाव से पहले BJP को लेकर बोले केजरीवाल

INDIA जीती तो ट्रंप जैसे ये भी न छोड़ेंगे, सीटों से चिपके रहेंगे…लोकसभा चुनाव से पहले BJP को लेकर बोले केजरीवाल
Share

Arvind Kejriwal on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार (30 जनवरी, 2024) को आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में बीजेपी ने गुंडागर्दी और बेईमानी की है. ऐसा दिन‌ ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन है. अगर इसी तरह रहा और 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन की जीत होती है तो वे (भाजपा के संदर्भ) ट्रंप (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) की तरह कुर्सी नहीं छोड़ेंगे. वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मेयर समेत सभी तीन पदों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार की जीत और कांग्रेस-आप गठबंधन के उम्मीदवार की हार के बाद सीएम केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई. आम आदमी पार्टी (‌आप) संयोजक केजरीवाल ने आगे बताया कि पूरे देश ने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में क्या हुआ है.’

“यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है”

2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव हारने के बाद के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए केजरीवाल बोले कि ये (भाजपाई) भी लोकसभा चुनाव हारने पर कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है. केजरीवाल के मुताबिक, ‘‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. सभी ने देखा कि उन्होंने किस तरह वोट चुराए और अपने उम्मीदवार को बलपूर्वक जिताया. मुद्दा यह नहीं है कि मेयर कौन बनता है लेकिन देश नहीं हारना चाहिए और लोकतंत्र नहीं हारना चाहिए. मेयर आते जाते रहते हैं और पार्टियां आती-जाती रहती हैं.”

‘AAP-Congress के पास था स्पष्ट बहुमत’

दिल्ली के सीएम की ओर से कहा गया कि अगर लोगों ने इस तरह की गुंडागर्दी को मिलकर नहीं रोका तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा. उन्होंने आगे बताया, ‘‘आप-कांग्रेस गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत था और यह सीधा चुनाव था. 8 वोट या कुल वोटों का 25 प्रतिशत अवैध घोषित कर दिया गया. यह किस तरह का चुनाव था? मेयर चुनाव परिणाम से पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है. वे राष्ट्रीय चुनावों में किसी भी हद तक जा सकते हैं.”

VIDEO शेयर कर कहा, बेईमानी हुई है

अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैलट पेपर पर हस्ताक्षर कर रख रहा है. करीब 6 मिनट के इस वीडियो के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि यह चुनाव में धांधली का प्रमाण है.



चंडीगढ़ में 3 शीर्ष पदों पर BJP का कब्जा

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मंगलवार को बीजेपी ने जीत हासिल की है और 3 शीर्ष पदों पर कब्जा बरकरार रखा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए इसे झटके के तौर पर देखा गया. बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर मेयर के रूप में जीत हासिल की. सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार को 12 मत ही प्राप्त हुए. 8 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा क्रमशः सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए.

ये भी पढ़ें:Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 मौतें, माह भर में जा चुकी हैं 9 जान




Source


Share

Related post

CM calls for collective efforts to achieve ‘Developed Rajasthan-2047’ goals

CM calls for collective efforts to achieve ‘Developed…

Share Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma. File | Photo Credit: The Hindu Ahead of the State Assembly’s…
‘Disrespect to constitution’: EC hits back at Rahul Gandhi’s ‘vote theft’ allegations; says Bihar SIR ‘transparent’ | India News – Times of India

‘Disrespect to constitution’: EC hits back at Rahul…

Share NEW DELHI: The Election Commission of India on Sunday hit back at Congress MP Rahul Gandhi and…
‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस तो भड़क गए डीके शिव

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव…

Share कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल…