• May 9, 2025

भारत-पाक तनाव की वजह से बंद कर दिए जाएंगे सभी सिनेमाघर? जानें अफवाह है या सच

भारत-पाक तनाव की वजह से बंद कर दिए जाएंगे सभी सिनेमाघर? जानें अफवाह है या सच
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>Operation Sindoor</strong> के बात बीती रात पाकिस्तान की ओर से इंडिया पर कई ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है और इसी बीच राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ की सिनेमाघरों में रिलीज भी रद्द करके सीधे ओटीटी में स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">न सिर्फ इस फिल्म की रिलीज कैंसिल की गई बल्कि आईपीएल को भी फिलहाल 7 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अफवाहें फैलने लगीं कि कोरोना महामारी के दौर की तरह ही थिएटर्स को भी बंद करवा दिया जाएगा. हालांकि, इन अफवाहों में कोई सच नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है थिएटर बंद होने से जुड़ी अफवाहों से जुड़ा सच</strong><br />बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आज सिनेमा मालिकों और मल्टीप्लेक्स से जुड़े लोगों के बीच फिलहाल की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मीटिंग हुई है. हालांकि, इस मीटिंग का नतीजा तो पता नहीं चला, लेकिन थिएटर बंद करने से जुड़ी बात को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है. ये सिर्फ एक अफवाह है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बॉर्डर से जुड़े इलाकों में रात को शो नहीं रखे गए</strong><br />बता दें कि 9 मई को बॉर्डर से जुड़े इलाकों जैसे भुज, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरो में रात के शो न चलाने का फैसला किया गया है. तो वहीं बीकानेर, श्रीगंगानगर, जालंधर जैसे शहरों में कल भी रात के शो नहीं चलेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देश के बाकी सिनेमाघरों में नहीं किया गया कोई बदलाव</strong><br />देश की बाकी जगहों में सिनेमा हॉल्स चल रहे हैं. और रेड 2 जैसी फिल्में हर रोज की तरह धाकड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही हैं, जिससे साबित होता है कि फिल्मों के कारोबार में कोई असर नहीं पड़ा है. बता दें कि फिल्मों की एडवांस बुकिंग अभी भी जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड हंगामा ने एक और सूत्र के हवाले से लिखा है- महामारी के दौरान सिनेमाघर बंद करने की वजह से जो नुकसान हुआ उससे मुश्किल से उबर पाए हैं. ऐसे में यकीन है के थिएटर्स बंद करने से जुड़ा कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. और बिजनेस सामान्य रूप से चलता रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> के बाद से लोगों में इतना उत्साह है कि रेड 2 ने आज 5 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर लिया है. बता दें कि अगले हफ्ते फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स और मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग जैसी और भी बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं. तो ऐसे में उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य रहेगा.</p>
<p><iframe title="India-Pak Tension: भारत के इन शहरों पर पाक ने किए नाकाम ड्रोन हमले | Breaking news" src="https://www.youtube.com/embed/7fnznka0f4o" width="640" height="360" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>


Source


Share

Related post

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…