• June 15, 2024

विपक्षी दलों के साथ इस राज्य की सरकार का हिस्सा है NDA में शामिल ये दल, कांग्रेस ने लगाया आरोप

विपक्षी दलों के साथ इस राज्य की सरकार का हिस्सा है NDA में शामिल ये दल, कांग्रेस ने लगाया आरोप
Share

Congress Attack On Pinarai Vijayan: कांग्रेस ने केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के मंत्री बनने को लेकर शनिवार (15 मई) को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने सवाल किया कि किन परिस्थितियों में जेडीएस की प्रदेश इकाई केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का हिस्सा बनी हुई है.

कुमारस्वामी ने हाल में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जेडीएस पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री विजयन और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तब से इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.

‘मौन सहमति से केंद्र में मंत्री बने कुमारस्वामी’

विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने विजयन पर प्रहार करते हुए एक बयान में कहा कि वह वाम मोर्चा में जेडीएस की प्रदेश इकाई को बने रहने की अनुमति देकर बस अपना दोहरा मापदंड ही दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी माकपा की ‘मौन सहमति’ से ही केंद्रीय मंत्री बने हैं.

माकपा पर जेडीएस को ‘‘राजनीतिक संरक्षण’’ प्रदान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह मार्क्सवादी पार्टी और मुख्यमंत्री विजयन इस एनडीए सहयोगी के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की ओर से जांच किये जा रहे मामले उनके सिर पर खतरे की तलवार की तरह हैं. सतीशन ने कहा कि केरल में एलडीएफ-एनडीए गठबंधन शासन चला रहा है.

जेडीएस केरल की सत्ता में शामिल

उन्होंने मुख्यमंत्री और माकपा के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से यह भी स्पष्ट करने की मांग की कि किन परिस्थतियों में जेडीएस एलडीएफ का हिस्सा बना हुआ है. जेडीएस की केरल इकाई ने पिछले साल एनडीए में शामिल होने के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वीकार किये गये राजनीतिक प्रस्ताव के विरूद्ध है. जेडीएस की प्रदेश इकाई केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर छिड़ा घमासान, इंडिया गठबंधन ने रखी है ये मांग



Source


Share

Related post

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
FIR against HDK, son and JD(S) leader for threatening IPS officer of Karnataka

FIR against HDK, son and JD(S) leader for…

Share The FIR has the names of H. D. Kumaraswamy and his son Nikhil Kumaraswamy. | Photo Credit:…
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…