• December 25, 2025

‘जलाने से किताबें चंद, कभी इतिहास नहीं मरता…’, शशि थरूर ने नालंदा यूनिवर्सिटी पर लिखी कविता

‘जलाने से किताबें चंद, कभी इतिहास नहीं मरता…’, शशि थरूर ने नालंदा यूनिवर्सिटी पर लिखी कविता
Share

कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर हाल ही में नालंदा साहित्य महोत्सव में भाग लेने के लिए बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार म्यूजियम समेत राज्य के कई ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया और उनकी सराहना भी की. नालंदा विश्वविद्यालय की यात्रा के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को इसको लेकर एक कविता भी लिखी. अपनी कविता के जरिए थरूर ने नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी में आठवीं शताब्दी तक ज्ञान की धारा बहती थी.

शशि थरूर ने नालंदा पर लिखी कविता की साझा

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को एक पोस्ट में नालंदा पर लिखी कविता को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘नालंदा! गज़ब इतिहास है अपना, गज़ब बीता ज़माना था, सारी दुनिया के लोगों का, यहां तब आना जाना था. कवि, शायर और दर्शन के, बड़े विद्वान आते थे, बौद्ध अनुयायी भी आकर यहां शांति सिखाते थे.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘शतक कुछ आठ तक शायद, ज्ञान का दरिया बहता था, सारी दुनिया से आकर के यहां ज्ञानार्थी रहता है. हमें वो दौर गुजरा फिर, यहीं पर वापिस लाना है. हम गिर कर उठ भी सकते हैं, हमें सबको दिखाना है. जलाने से किताबें चंद, कभी इतिहास नहीं मरता. जो मरते होंगे, वो हैं आम हिंद! सा, खास नहीं मरता.’

नालंदा विश्वविद्यालय की तारीफ कर क्यों घिर गए थरूर?

हालांकि, कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बिहार यात्रा के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय की तारीफ करने के बाद विवादों में घिर गए. दरअसल, कांग्रेस नेता ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान कहा कि बिहार को लेकर उनकी जो पुरानी धारणाएं थीं, वे अब पूरी तरह बदल चुकी है. इसके अलावा, उन्होंने बिहार में हुई आधुनिक बुनियादी ढांचे और ऐतिहासिक विरासत की सराहना की. उनके इसी बयान के बाद राजनीतिक कयास और एनडीए सरकार की तारीफ करने की बात कही जाने लगी. जिसके बाद थरूर ने इसे लेकर सफाई भी दी.

उन्होंने कहा कि मैंने न तो भाजपा का जिक्र किया और न ही किसी सीएम या नेता का नाम लिया. मैंने नालंदा विश्वविद्यालय और दो म्यूजियम, जिनकी सैर की, उनकी तारीफ की. ऐसी आम बातों पर राजनीतिक विवाद क्यों खड़ा करना चाहिए, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है?

यह भी पढ़ेंः West Bengal: क्रिसमस से पहले दक्षिण 24 परगना में दहशत! बसंती में संदिग्ध विस्फोट, बच्चा गंभीर रूप से घायल




Source


Share

Related post

‘लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता’, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बोले राशिद अल्वी

‘लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता’,…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और वहां…
‘घना कोहरा, घुप्प अंधेरा और दो राज्यों में बारिश’, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

‘घना कोहरा, घुप्प अंधेरा और दो राज्यों में…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom उत्तर भारत के कई राज्यों में…
When two warring groups of the Congress metin Thirupparankundram for talks 80 years ago

When two warring groups of the Congress metin…

Share K. Kamaraj | Photo Credit: THE HINDU ARCHIVES Thirupparankundram has been in news these days for the…