• November 2, 2024

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब
Share

Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31 अक्टूबर 2024) के दिन अपने भांजे रेहान राजीव वाड्रा के साथ एक वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किया था. रेहान प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं.

राहुल का यह वीडियो यूं तो दिवाली पर यूथ के साथ सेलिब्रेशन का मैसेज दे रहा था, लेकिन राजनीतिक जानकार इसके कुछ और मायने भी निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि यह वीडियो नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार की पांचवीं पीढ़ी के सदस्य की राजनीति में “सॉफ्ट लॉन्चिंग” की तरफ इशारा कर रहा है.

विजुअल आर्टिस्ट हैं रेहान वाड्रा

दरअसल, यह वीडियो ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है. 24 वर्षीय रेहान राजीव वाड्रा पेशे से एक विजुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं और हमेशा राजनीतिक सुर्खियों से दूर रहे हैं. इनकी रुचि वन्यजीव और सड़क से लेकर व्यावसायिक फोटोग्राफी में है. उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई सहित कई अन्य शहरों में अपने काम की प्रदर्शनियां आयोजित कर चुके हैं.

अभी 10 जनपथ बंगले में रहते हैं राहुल गांधी

वीडियो में राहुल गांधी रेहान को उन पेंटरों और कामगारों के संघर्षों के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं जो बिना किसी पहचान या प्रशंसा के भारतीयों की दिवाली को रोशन करते हैं. दोनों को 10, जनपथ बंगले पर काम करने वाले मजदूरों की मदद करते हुए भी देखा गया है. 10 जनपथ बंगला सोनिया गांधी का निवास है और राहुल 2023 में सांसद के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद से यहीं रह रहे हैं.

पिता को भी याद करते दिखे 

दिवाली से पहले 10 जनपथ निवास पर बनाए गए इस वीडियो में पेंटिंग का काम करने वाले श्रमिकों के साथ काम करते हुए गांधी ने रेहान से कहा, “मेरे पिता की मृत्यु इसी मकान में रहने के दौरान हुई, इसलिए मैं इस घर का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं.” दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जब हत्या हुई थी तब वह 10, जनपथ स्थित इसी घर में रहते थे.

कांग्रेस समर्थक और विरोधियों ने वीडियो पर किया रिएक्ट

वहीं, कांग्रेस के समर्थक और विरोधी दोनों ही लोगों ने रेहान की मौजूदगी पर ध्यान दिया और इसे “सॉफ्ट लॉन्च” कहा. एक यूजर ने लिखा, “तो यह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस की ओर से अगला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है. इसका नाम रेहान वाड्रा/गांधी है.” एक्स पर एक व्यक्ति ने कहा, जब राहुल गांधी शुरू में राजनीति में आए थे, तो वे बहुत शर्मीले थे. इस वीडियो में रेहान थोड़ा नर्वस भी दिख रहे हैं, हालांकि यह उनके अच्छे मूल्यों को भी दर्शाता है.”

ये भी पढ़ें

कनाडा ने भारत को बताया दुश्मन देश! ट्रूडो सरकार ने इस लिस्ट में चीन, ईरान, नॉर्थ कोरिया के साथ डाला नाम



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा – ‘भारत सरकार को पड़ोसी देश…’

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं…

Share उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश एक बार फिर जल उठा है. एक साल बाद फिर…
When two warring groups of the Congress metin Thirupparankundram for talks 80 years ago

When two warring groups of the Congress metin…

Share K. Kamaraj | Photo Credit: THE HINDU ARCHIVES Thirupparankundram has been in news these days for the…
‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…