• February 28, 2025

दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी

दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी
Share

Suspected Terrorist Arrested: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. परवेज नाम का ये सन्दिग्ध आतंकी पिछले करीब 12 दिन से निज़ामुद्दीन के द फ़ज़र रेजीडेंसी में रह रहा था. पुलिस की मानें तो ये संदिग्ध आतंकी चंडीगढ़ से दिल्ली आया फिर एक गेस्ट हाउस में रुका.

आरोपी परवेज का पूरा नाम परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजम्मुल इस्लाम उर्फ खालिद, है. परवेज मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला है. संदिग्ध यहां एक शख्स के साथ आया था जिसने बताया था कि वो शॉल का व्यापार करता है. पुलिस ने उसके साथी से भी पूछताछ की लेकिन उसकी संलिप्ता न होने पर उसे छोड़ दिया गया.

एलओसी पार बैठे आतंकी संगठनों से संपर्क का आरोप

दरअसल परवेज पर आरोप है कि वह आतंकी घटनाओं होने वाली फंडिंग में शामिल था और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों से संपर्क में था. यह मामला जम्मू-कश्मीर (J&K) में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को लॉजिस्टिक समर्थन देने से संबंधित है. इसमें अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की जा रही थी.

12 फरवरी, 2025 से फजर रेजीडेंसी में ठहरा था परवेज

पैसा LoC के पार से भारत में भेजा जाता था और उसके बाद कूरियर नेटवर्क के जरिए आतंकवादियों तक पहुंचता था. 47 साल का परवेज अहमद यूएपीए के मामले में भी शामिल था. बुधवार (26 फरवरी, 2025) की रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दबिश दी और इस परवेज अहमद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि परवेज लंबे समय से दूसरे आतंकियों को फंड और लॉजिस्टिक पहुंचाने का काम भी कर रहा है. वो फजर रेजीडेंसी में पिछली 12 फरवरी से ठहरा हुआ था. परवेज की गिरफ्तारी को लेकर श्रीनगर की अदालत ने वारंट भी जारी किया, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें: ‘सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग’, घाटी छान रहे ड्रोन, खोजी कुत्तों संग आतंकियों के निशान खोज रही आर्मी



Source


Share

Related post

दिल्ली धमाके के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े तार! कार की चाबी से हुआ हैरान करने वाला खुलासा

दिल्ली धमाके के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े तार!…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom दिल्ली में लाल किले के पास…
FIR के बाद चैतन्यानंद ने निकाले 50 लाख रुपये, दिल्ली पुलिस का एक्शन, 18 बैंक खाते किए फ्रीज

FIR के बाद चैतन्यानंद ने निकाले 50 लाख…

Share दिल्ली के एक इंस्टीटयूट में 17 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने से लेकर अपनी लग्जरी कारों के…
पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर, फिर भारत के साथ बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगे PAK पीएम

पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर,…

Share पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित…