- February 28, 2025
दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी

Suspected Terrorist Arrested: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. परवेज नाम का ये सन्दिग्ध आतंकी पिछले करीब 12 दिन से निज़ामुद्दीन के द फ़ज़र रेजीडेंसी में रह रहा था. पुलिस की मानें तो ये संदिग्ध आतंकी चंडीगढ़ से दिल्ली आया फिर एक गेस्ट हाउस में रुका.
आरोपी परवेज का पूरा नाम परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजम्मुल इस्लाम उर्फ खालिद, है. परवेज मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला है. संदिग्ध यहां एक शख्स के साथ आया था जिसने बताया था कि वो शॉल का व्यापार करता है. पुलिस ने उसके साथी से भी पूछताछ की लेकिन उसकी संलिप्ता न होने पर उसे छोड़ दिया गया.
एलओसी पार बैठे आतंकी संगठनों से संपर्क का आरोप
दरअसल परवेज पर आरोप है कि वह आतंकी घटनाओं होने वाली फंडिंग में शामिल था और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों से संपर्क में था. यह मामला जम्मू-कश्मीर (J&K) में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को लॉजिस्टिक समर्थन देने से संबंधित है. इसमें अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की जा रही थी.
12 फरवरी, 2025 से फजर रेजीडेंसी में ठहरा था परवेज
पैसा LoC के पार से भारत में भेजा जाता था और उसके बाद कूरियर नेटवर्क के जरिए आतंकवादियों तक पहुंचता था. 47 साल का परवेज अहमद यूएपीए के मामले में भी शामिल था. बुधवार (26 फरवरी, 2025) की रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दबिश दी और इस परवेज अहमद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि परवेज लंबे समय से दूसरे आतंकियों को फंड और लॉजिस्टिक पहुंचाने का काम भी कर रहा है. वो फजर रेजीडेंसी में पिछली 12 फरवरी से ठहरा हुआ था. परवेज की गिरफ्तारी को लेकर श्रीनगर की अदालत ने वारंट भी जारी किया, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: ‘सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग’, घाटी छान रहे ड्रोन, खोजी कुत्तों संग आतंकियों के निशान खोज रही आर्मी