• February 28, 2025

दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी

दिल्ली में करता था शॉल का बिजनेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा गया तो निकला संदिग्ध आतंकी
Share

Suspected Terrorist Arrested: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. परवेज नाम का ये सन्दिग्ध आतंकी पिछले करीब 12 दिन से निज़ामुद्दीन के द फ़ज़र रेजीडेंसी में रह रहा था. पुलिस की मानें तो ये संदिग्ध आतंकी चंडीगढ़ से दिल्ली आया फिर एक गेस्ट हाउस में रुका.

आरोपी परवेज का पूरा नाम परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजम्मुल इस्लाम उर्फ खालिद, है. परवेज मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला है. संदिग्ध यहां एक शख्स के साथ आया था जिसने बताया था कि वो शॉल का व्यापार करता है. पुलिस ने उसके साथी से भी पूछताछ की लेकिन उसकी संलिप्ता न होने पर उसे छोड़ दिया गया.

एलओसी पार बैठे आतंकी संगठनों से संपर्क का आरोप

दरअसल परवेज पर आरोप है कि वह आतंकी घटनाओं होने वाली फंडिंग में शामिल था और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों से संपर्क में था. यह मामला जम्मू-कश्मीर (J&K) में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को लॉजिस्टिक समर्थन देने से संबंधित है. इसमें अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की जा रही थी.

12 फरवरी, 2025 से फजर रेजीडेंसी में ठहरा था परवेज

पैसा LoC के पार से भारत में भेजा जाता था और उसके बाद कूरियर नेटवर्क के जरिए आतंकवादियों तक पहुंचता था. 47 साल का परवेज अहमद यूएपीए के मामले में भी शामिल था. बुधवार (26 फरवरी, 2025) की रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दबिश दी और इस परवेज अहमद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि परवेज लंबे समय से दूसरे आतंकियों को फंड और लॉजिस्टिक पहुंचाने का काम भी कर रहा है. वो फजर रेजीडेंसी में पिछली 12 फरवरी से ठहरा हुआ था. परवेज की गिरफ्तारी को लेकर श्रीनगर की अदालत ने वारंट भी जारी किया, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें: ‘सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग’, घाटी छान रहे ड्रोन, खोजी कुत्तों संग आतंकियों के निशान खोज रही आर्मी



Source


Share

Related post

Delhi University Bomb Threat: threat emails sent to ramjas, deshbandhu colleges; police rush in | Delhi News – The Times of India

Delhi University Bomb Threat: threat emails sent to…

Share Ramjas College and Deshbandhu College in Delhi received bomb threat emails on Thursday, prompting an immediate emergency…
‘Masks were off’: BJP pulls up Congress over pro- Hidma slogans; claims protest over pollution was diversion | India News – The Times of India

‘Masks were off’: BJP pulls up Congress over…

Share NEW DELHI: Bharatiya Janata Party on Monday said that the “pollution of Marx and Mao” is denser…
‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर…’, नौगाम ब्लास्ट- आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर फारूक अब

‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर…’, नौगाम…

Share जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक ही दिन में दो विवादित बयान दिए हैं. पहला…