• April 4, 2023

दिल्ली के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे लाइव मैच

दिल्ली के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे लाइव मैच
Share

DC vs GT Live Streaming Details: आईपीएल 2023 का 7वां मैच आज (4 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना दूसरा मैच खेलेंगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच में आमने-सामने आने वाली टीमों में गुजरात अपना पहला मैच जीत चुकी है, वहीं दिल्ली को पहले मैच 50 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आइए जानते हैं कि गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाला मैच कैसे फ्री में लाइव देख सकेंगे. 

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला यह मैच 4 अप्रैल, मंगलवार यानी आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला जाएगा. 

कितने बजे से होगी मैच की शुरुआत?

दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. 

कहां देख सकेंगे फ्री में लाइव?

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं, जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जहां इसे आप फ्री में देख सकेंगे. 

ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), कमलेश नागरकोटी, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्टवाल, अमन खान, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिली रोसो और अभिषेक पोरेल. 

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, केन विलियमसन, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ और नूर अहमद.

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: धोनी के रिटायरमेंट पर रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, बताया कब और कैसे आईपीएल को अलविदा कहेंगे कैप्टन कूल



Source


Share

Related post

RCB ने दिल्ली को बुरी तरह धो डाला, घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा

RCB ने दिल्ली को बुरी तरह धो डाला,…

Share WPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Report: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025)…
IPL 2025 Full Schedule Announcement Live Updates: Defending Champions KKR To Face RCB In Opener On March 22, Final On… | Cricket News

IPL 2025 Full Schedule Announcement Live Updates: Defending…

Share IPL Schedule 2025 Announcement Live Updates© BCCI/IPL IPL 2025 Full Schedule Announcement Live Updates: The…
‘Yashasvi Jaiswal ne aisa kya kiya…’: Former coach explains why Prithvi Shaw went unsold at IPL Auction | Cricket News – Times of India

‘Yashasvi Jaiswal ne aisa kya kiya…’: Former coach…

Share NEW DELHI: Prithvi Shaw faced a major setback at the IPL 2025 mega auction as the opening…