• December 20, 2025

CBI की बड़ी कार्रवाई, रक्षा मंत्रालय का लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी में अरेस्ट

CBI की बड़ी कार्रवाई, रक्षा मंत्रालय का लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी में अरेस्ट
Share

CBI ने रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले में रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक प्राइवेट शख्स विनोद कुमार को 20 दिसंबर 2025 को अरेस्ट किया. CBI के मुताबिक ये केस 19 दिसंबर 2025 को पुख्ता सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था. 

आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो कि रक्षा उत्पादन विभाग में इंटरनेशनल कोऑपरेशन और एक्सपोर्ट से जुड़े पद पर तैनात थे, लंबे समय से प्राइवेट डिफेंस कंपनियों से रिश्वत ले रहे थे. इसके बदले में वे इन कंपनियों को सरकारी विभागों से गलत तरीके से फायदा पहुंचा रहे थे.

दुबई की कंपनी भी शामिल

जांच में ये भी सामने आया है कि इस मामले में एक दुबई बेस्ड कंपनी भी शामिल है. इस कंपनी के भारत में कामकाज को देखने वाले राजीव यादव और रवजीत सिंह बेंगलुरु से ऑपरेट कर रहे थे.

आरोप है कि ये लोग लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के संपर्क में थे और उनके साथ मिलकर अपनी कंपनी के लिए सरकारी मंजूरी और दूसरे फायदे हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. 

3 लाख की रिश्वत दी थी?

CBI का कहना है कि 18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने कंपनी के कहने पर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी थी. इसी लेन-देन के आधार पर कार्रवाई की गई.

दिल्ली समेत कई इलाकों में छापेमारी

CBI ने दिल्ली, श्रीगंगानगर, बेंगलुरु और जम्मू समेत कई जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से 3 लाख रुपये की रिश्वत की रकम के अलावा करीब 2.23 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में उनके घर से 10 लाख रुपये कैश और कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए है. 

नई दिल्ली में उनके ऑफिस की तलाशी भी अभी जारी है. CBI ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. CBI का कहना है कि इस मामले में और लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.



Source


Share

Related post

CBI ने 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी में 30 आरोपियों पर दाखिल की चार्जशीट, दो चीनी नागरिक शामिल

CBI ने 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी…

Share CBI ने HPZ Token इन्वेस्टमेंट फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट…
US Under Secretary To Visit India From Dec 7–11: What’s On Agenda?

US Under Secretary To Visit India From Dec…

Share Last Updated:December 07, 2025, 14:32 IST Under Secretary Hooker’s visit marks another step forward in advancing President…
दिल्ली ब्लास्ट मामले में ED का बड़ा एक्शन, अल फलाह ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली ब्लास्ट मामले में ED का बड़ा एक्शन,…

Share प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (18 नवंबर) सुबह दिल्ली के ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट और फरीदाबाद की…