• August 16, 2023

रिलीज हुआ ‘ड्रीम गर्ल 2’ का दूसरा गाना ‘नाच’, आयुष्मान और अनन्या की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

रिलीज हुआ ‘ड्रीम गर्ल 2’ का दूसरा गाना ‘नाच’, आयुष्मान और अनन्या की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
Share

Dream Girl 2 Song Naach Released: चार्ट-टॉपिंग ट्रैक ‘दिल का टेलीफोन’ की जबरदस्त सफलता के बाद मोस्ट अवेटेड सीक्वल, ‘ड्रीम गर्ल 2’ का दूसरा धमाकेदार सॉन्ग ‘नाच’ रिलीज हो गया है. गाने में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेगी. इस नए गाने में दोनों की जबरदस्त एनर्जी और धमाकेदार डांस स्क्रीन पर आग लगा देने वाला है.

गाने में अनन्या और आयुष्मान अपने माइंड ब्लोइंग डांस स्टेप्स से दर्शकों के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं. ‘नाच’ हुक स्टेप की एक और खास यह बात है कि गाने का कैची म्यूजिक हर किसी को डांस मूव्स करने के लिए मजबूर कर देगा. दर्शक डांस फ्लोर पर हों या किसी पार्टी में या फिर आप अपने लिविंग रूम में, ‘नाच’ के हुक स्टेप करने से खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा.

नक्श अजीज ने दी ‘नाच’ को आवाज
इस गाने को नक्श अजीज ने अपनी आवाज दी है, जबकि तनिष्क बागची ने इस पर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया हैं. वहीं इसके लिरिक्स शान यादव ने लिखे हैं. इससे पहले फिल्म का गाना ‘दिल का टेलीफोन’ रिलीज किया गया था जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था. इसे जुबिन नॉटियाल और जोनिता गांधी ने गाया है.

अनन्या ने किया नुसरत भरूचा को रिप्लेस
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को एकता कपूर और शोभा कपूर ने बनाया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल अदा करते दिखेंगे. ‘ड्रीम गर्ल’ के पहले पार्ट में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा को देखा गया था लेकिन इस बार उनकी जगह अनन्या पांडे नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और अन्नू कपूर भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. ‘ड्रीम गर्ल 2’ इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, ‘शुक्र है अब उनके साथ फिल्म नहीं की वरना नेपोटिज्म पर रोज क्लास लगती’



Source


Share

Related post

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, कर चुके हैं ये काम

कौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से…

Shareकौन हैं अहान पांडे? जिनका अनन्या पांडे से है गहरा रिश्ता, एक्टिंग डेब्यू से पहले कर चुके हैं…
Laughter Chefs 2: Krushna Abhishek Trolls Karan Kundrra For Eating Mango With Spoon – News18

Laughter Chefs 2: Krushna Abhishek Trolls Karan Kundrra…

Share Last Updated:April 21, 2025, 16:59 IST In the recent promo of Laughter Chefs 2, Krushna Abhishek could…
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…