• August 25, 2023

सुहाना खान ने बताया कैसी है अनन्या पांडे की फिल्म, बेस्टफ्रेंड की एक्टिंग पर कही ये बात

सुहाना खान ने बताया कैसी है अनन्या पांडे की फिल्म, बेस्टफ्रेंड की एक्टिंग पर कही ये बात
Share

Dream Girl 2 Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों के अच्छे रिव्यू भी आ रहे हैं. लोग इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू शेयर कर रहे हैं. गुरुवार की रात को ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. स्क्रीनिंग पर अनन्या की बेस्टफ्रेंड सुहाना खान भी पहुंची थीं. सुहाना ने बताया है कि ड्रीम गर्ल 2 कैसी है और अनन्या ने कैसी एक्टिंग की है.

ड्रीम गर्ल 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में सुहाना खान, नव्या नवेली और शनाया कपूर के साथ स्पॉट हुई थीं. तीनों की साथ में वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे. सुहाना ने स्क्रीनिंग के बाद पैपराजी को बताया कि कैसी है फिल्म.

ड्रीम गर्ल 2 रिव्यू
सुहाना खान जब स्क्रीनिंग से बाहर आ रही थीं तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और फिल्म के बारे में पूछने लगे. सुहाना फिल्म देखकर बाहर आईं तो उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी. उनसे अनन्या की एक्टिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- बहुत अच्छी.

सुहाना खान के लुक की बात करें तो वह बहुत ही कैजुअल लुक में पहुंची थीं. सुहाना ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम कैरी की थी. सुहाना इस लुक में बेहद सिंपल और प्यारी लग रही थीं.

ये है स्टारकास्ट
ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, मंजोत सिंह, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, सीमा पाहवा, अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. ये 2019 में आई फिल्म की सीक्वल है. इसे भी राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया था. 

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Twitter Review: पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने फैंस को किया हंसी से लोटपोट, लोग बोले- ‘मस्ट वॉच मूवी’



Source


Share

Related post

ऑल व्हाइट लुक में छाए बॉबी, तो बहन संग स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी, देखें तस्वीरें

ऑल व्हाइट लुक में छाए बॉबी, तो बहन…

Share बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया को आज पैपराजी ने उनकी खूबसूरत वाइफ के साथ मुंबई एयरपोर्ट…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
Bodyguard Yusuf Ibrahim recalls Shah Rukh Khan scolding a fan for taking selfie without permission: ‘They need to maintain boundaries and…’ | – Times of India

Bodyguard Yusuf Ibrahim recalls Shah Rukh Khan scolding…

Share Celebrity bodyguard Yusuf Ibrahim recently discussed the challenges of securing stars and shared an incident where Shah…