• July 30, 2025

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब
Share

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया है कि दोबारा मां बनने के बाद से ही वो और उनका बेटा वायु बीमार हैं. इशिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और बेटे वायु के हाथ में कैनुला लगे हुए एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि पिछले एक महीने से उनकी और उनके बेटे वायु की तबीयत ठीक नहीं है. 

अपनी सेहत का हाल बताते हुए इशिता ने लिखा स्टोरी में लिखा- ‘ये महीना वाकई बहुत मुश्किल रहा है. ऐसे समय में जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी. शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों ही काफी बेहतर हैं.’

बीमार होने की वजह से कम हुआ एक्ट्रेस का वजन
इशिता दत्ता का वजन बेटी के जन्म देने के तुरंत बाद घटता देखकर हर कोई हैरान था. अब एक्ट्रेस ने इसकी भी वजह बताई है. उन्होंने लिखा है- ‘आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन ये जानबूझकर नहीं घटाया है, बल्कि बीमार होने का नतीजा है.’

बेटी का रखा प्यारा-सा नाम
बता दें कि शनिवार को ही इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था. कपल ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है. कपल ने इंस्टाग्राम पर नामकरण समारोह का एक खास वीडियो शेयर कियाय इस वीडियो में दोनों अपने करीबी परिवार और दोस्तों के साथ पारंपरिक कपड़े के पालने में अपनी बच्ची को खुशी से झुलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपनी नन्ही सी बच्ची का नाम बताते हुए, वत्सल और इशिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- ‘होली जोली पीपल पान… बेन एह पाड्यु वेदा नाम.’


10 जून को वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने एक प्यारी सी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दूसरे बच्च – एक बेटी का वेलकम किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की। इशिता बच्ची को गोद में लिए हुए थीं, जबकि वत्सल और उनका बेटा वायु बच्ची के बगल में बैठे थे. उन्होंने एक संयुक्त पोस्ट में लिखा- ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.’




Source


Share

Related post

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…
अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर…

Share भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक…
‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…