• January 2, 2025

क्या समीर वानखेड़े ने लीक की थी शाहरुख खान की चैट? बोले- कोई पछतावा नहीं, आर्यन खान बच्चा नहीं

क्या समीर वानखेड़े ने लीक की थी शाहरुख खान की चैट? बोले- कोई पछतावा नहीं, आर्यन खान बच्चा नहीं
Share

Shah Rukh Khan Chats: साल 2021 शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए बहुत खराब रहा था. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया था. जमानत मिलने से पहले आर्यन खान ने 25 दिन जेल में बिताए और बाद में आर्यन को उन पर लगे सारे आरोपों से मुक्त कर दिया गया. उस वक्त समीर वानखेड़े NCB के जोनल डायरेक्टर थे. उन्होंने ही इंवेस्टिगेशन की थी और आर्यन खान को अरेस्ट किया था. 

अब हाल ही में समीर वानखेड़े ने उनके खिलाफ चलाए गए कैंपेन, शाहरुख खान की चैट लीक करना और आर्यन को छोड़ने के लिए रिश्नत लेने के आरोपों पर रिएक्ट किया है. 

‘मुझे कोई पछतावा नहीं’- समीर वानखेड़े

NEWJ से बातचीत में जब समीर से पूछा गया कि क्या उन्हें मीडिया ने इसीलिए टारगेट किया क्योंकि उन्होंने सुपरस्टार के बेटे को अरेस्ट किया था? इस वानखेड़े ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे टारगेट किया गया लेकिन मैं कहूंगा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं क्योंकि मुझे मीडिल क्लास के लोगों से प्यार मिला. उन्हें लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कितना बड़ा है, हर किसी को रूल्स मानने पड़ेंगे. मुझे कोई पछतावा नहीं है. अगर मुझे दोबारा चांस मिले तो मैं वैसा ही करूंगा.’

चैट लीक करने के आरोपों पर बोले समीर

जब शाहरुख खान की चैट के बारे में पूछा गया तो समीर वानखेड़े ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया. समीर ने कहा कि वो इस पर बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि कोर्ट में एफिडेविट दिया है. लेकिन समीर ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने शाहरुख की चैट लीक नहीं की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं उतना कमजोर नहीं हूं कि मैं चीजें लीक करूं.’ जब उनसे पूछा गया कि ऐसा जानबूझ कर किया गया ताकि शाहरुख और आर्यन को विक्टिम दिखाया जा सके. इस पर उन्होंने कहा, ‘जिसने भी ऐसा किया था मैं उनसे कहूंगा कि प्लीज और ट्राई करिए.’

समीर वानखेड़े ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी आर्यन को छोड़ा नहीं, बल्कि मैंने उसे पकड़ा था. केस कोर्ट में है और मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.’

समीर वानखेड़े की टीम ने आर्यन खान को हैरेस किया था, इस आरोप पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को अरेस्ट किया था. 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जिंदगी दे दी थी. आप उसे बच्चा नहीं कह सकते.’ 

ये भी पढ़ें- जब एक फिल्म के लिए इस एक्ट्रेस ने बढ़ाया था 12 किलो वजन, चेन स्मोकर भी बनीं, 28 करोड़ की मूवी ने कमाए थे 117 करोड़



Source


Share

Related post

Shah Rukh Khan on voicing ‘Mufasa’: When I was younger my hair was like Mufasa’s mane | – Times of India

Shah Rukh Khan on voicing ‘Mufasa’: When I…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan is getting ready to roar in cinemas as the voice of Mufasa…
Shah Rukh Khan Announces “One Of A Kind Bollywood Series” In 2025 With Netflix, Aryan Khan Has A Special Role. See Post

Shah Rukh Khan Announces “One Of A Kind…

Share Shah Rukh Khan’s Bollywood comeback after his long hiatus has been nothing short of spectacular. With 2023’s…
आर्यन से उर्फी तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा

आर्यन से उर्फी तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे…

Share Tania Shroff Birthday Party: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी बॉलीवुड के फेवरेट हैं. हर स्टार…