- March 22, 2023
पाकिस्तान में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 6 घायल, कई मकान भी हुए क्षतिग्रस्त
![पाकिस्तान में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 6 घायल, कई मकान भी हुए क्षतिग्रस्त पाकिस्तान में भूकंप से 2 लोगों की मौत, 6 घायल, कई मकान भी हुए क्षतिग्रस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/93fd949d24ec5b9c7e57c1b71752aeb51679432306759124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आए 6.8 तीव्रता वाले भूकंप से इस्लामाबाद में दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. भूकंप के करीब 3 घंटे बाद दो लोगों की मौत की पुष्टि हो सकी.
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लगते थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जबकि इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी.
बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि छत, दीवार और घर गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए, जबकि प्रांत में आठ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. स्वात जिला पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह गंडापुर ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि जिले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सैदू टीचिंग अस्पताल ले जाया गया. हालांकि घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि भूकंप के समय, रावलपिंडी के बाजारों में भगदड़ की सूचना मिली थी.
पाकिस्तान के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
असोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर राजधानी के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है.
इन इलाकों में लगे तेज झटके
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस्लामाबाद, पेशावर, चरसड्डा, लाहौर और रावलपिंडी सहित विभिन्न शहरों में झटके महसूस किए गए थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बाल्टिस्तान इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़ें