- December 7, 2024
Personal Loan: इमरजेंसी फंड बनाम पर्सनल लोन में से क्या है बेहतर ऑप्शन, जानिए किसमें है फायदा
Personal loan Vs Emergency Fund: जिंदगी कई बार अनजानी राहों से गुजरती है. इसमें कौन सा आर्थिक संकट कब आकर आपकी उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी में अनचाहे खर्च लाकर आपका बजट बिगाड़ दे, यह कहना मुश्किल रहता है. कोई बड़ी बीमारी, नौकरी का छूटना आदि ऐसी ही संकटों में से है. ऐसे में कई बार खाने के लाले पड़े होने के बाद भी इन जरूरी खर्चों के लिए राशि जुटानी पड़ती है. इसके लिए लोग दो तरह के उपायों का सहारा लेते हैं. इनमें से एक है इमरजेंसी फंड और दूसरा है पर्सनल लोन. हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि कौन किस परिस्थिति में बेहतर है और कौन सा लोन किस मायने में बेहतर सुविधाओं वाला है.
इमरजेंसी फंड क्या है
इमरजेंसी फंड अचानक आए खर्चों से निपटने के लिए पहले से तैयार फंड का एक तरह का अरेंजमेंट है. यह बचत खाते की तरह का एक तरल खाता है, जिसे आप जरूरत के मुताबिक तुरंत एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए विशेषज्ञ तीन से छह महीने की आमदनी के बराबर की राशि जमा करके रखने के लिए कहते हैं. इस राशि के किसी से अनुमोदन कराने की भी जरूरत नहीं होती है. इस राशि पर कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है. इसे ऐसे समझिए कि अचानक हुई बीमारी में अगर आपको 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ जाए तो मासिक खर्च की चिंता किए बिना आप इस राशि में से निकालकर खर्च कर सकते हैं.
पर्सनल लोन में क्या है फायदा
पर्सनल लोन बैंक से तुरंत उधार लिया गया पैसा होता है. यह बैंक में आवेदन देने के बाद सबकुछ ठीकठाक रहने पर तुरंत मिल जाता है. इसके जरिये कई बार 24 घंटे से कम समय में रकम मिल जाती है. परंतु इसके लिए आपको ब्याज चुकाना पड़ता है. इसलिए कुल मिलाकर इमरजेंसी फंड बेहतर है. परंतु अगर आपको बचत से अधिक राशि की तुरंत जरूरत है तो पर्सनल लोन का ही सहारा लेना पड़ सकता है. परंतु इसके लिए जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखें.
ये भी पढ़ें
Narayan Murthy: नारायणमूर्ति ने विजय माल्या का ये आलीशान अपार्टमेंट खरीदा, कीमत हैरान कर देगी आपको