• February 26, 2025

अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, अंतिम 3 ओवर में पलटा मैच; इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, अंतिम 3 ओवर में पलटा मैच; इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
Share

ENG vs AFG Full Highlights Champions Trophy: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है, वहीं अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है. अफगान टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 325 रन बनाए थे. अफगानस्तान के लिए इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran Century) ने 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe Root Century) ने शानदार शतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेली, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा कर दिया था. अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा मिले 352 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को चेज कर दिया था. मगर इंग्लैंड की टीम में उतना दम नहीं दिखा, क्योंकि आखिरी 3 ओवरों में अफगानिस्तान की घातक गेदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पसीने छूटते दिखे.

आखिरी 3 ओवर में पलट गया मैच

47वें ओवर तक की बात करें तो 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए थे. टीम को अभी जीत के लिए 18 गेंद में 25 रन बनाने थे. जो रूट 46वें ओवर में 120 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन से इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वो टीम को जीत तक ले जाएंगे.

मगर आखिरी 3 ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई और फजल हक फारुकी की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का लोवर ऑर्डर चित्त हो गया. 48वें ओवर में उमरजई ने ओवर्टन का विकेट झटका. वहीं उससे अगले ही ओवर में फारुकी ने जोफ्रा आर्चर को चलता किया. 50 ओवर पूरे होने से एक गेंद पहले ही आदिल रशीद भी चलते बने. इस तरह अफगान टीम ने आखिरी 3 ओवरों में मैच पलटा और 8 रनों से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:

नैट साइवर-ब्रंट या दुनिया का 8वां अजूबा, अकेले दम पर यूपी को धो डाला; MI ने लगाई जीत की हैट्रिक



Source


Share

Related post

IND vs ENG 5th Test: ‘He’s all in!’ – Joe Root confirms Chris Woakes will bat despite pain on Day 5 | Cricket News – Times of India

IND vs ENG 5th Test: ‘He’s all in!’…

Share Joe Root (X- Sahil Malhotra) TimesofIndia.com in London: Joe Root walked into the press conference at The…
जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, घरेलू टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड,…

Share IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट…
Watch: England Players Console Heartbroken Mohammed Siraj, Win Hearts In India

Watch: England Players Console Heartbroken Mohammed Siraj, Win…

Share Last Updated:July 14, 2025, 23:22 IST England players consoled Mohammed Siraj after India’s defeat at Lord’s in…