• August 2, 2025

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, घरेलू टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, घरेलू टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर
Share

IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में भले ही सिर्फ 29 रन बनाए हों, लेकिन इस छोटी सी पारी ने उन्हें टेस्ट इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि दिला दी है. जो रूट ने घरेलू टेस्ट में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सचिन के घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

सचिन से आगे निकले रूट

जो रूट ने अपने करियर के 84वें घरेलू टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए 7224 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 94 घरेलू टेस्ट में 7216 रन बनाए थे. इस आंकड़े के साथ रूट अब होम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 92 घरेलू टेस्ट में 7258 रन दर्ज हैं. अगर रूट ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 35 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं, तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे और एक नया कीर्तिमान हासिल कर लेंगे.

होम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग – 92 मैच, 7258 रन

जो रूट – 84 मैच, 7224 रन*

सचिन तेंदुलकर – 94 मैच, 7216 रन

महेला जयवर्धने – 81 मैच, 7167 रन

जैक्स कैलिस – 88 मैच, 7035 रन

टीम इंडिया की शानदार वापसी

ओवल टेस्ट की बात करें तो भारत ने दूसरी पारी में जोरदार शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं, जबकि नाइटवॉचमैन आकाशदीप सिंह उनका साथ निभा रहे हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों की वापसी ने मेजबान टीम को बैकफुट पर ला दिया.

क्या रूट तोड़ पाएंगे पोंटिंग का रिकॉर्ड?

ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, ऐसे में जो रूट के पास रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. अगर वह दूसरी पारी में भी बल्ले से कमाल करते हैं, तो टेस्ट इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ जाएगा.



Source


Share

Related post

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…
‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…
‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच ने क्यों दिया ऐसा बयान

‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के…

Share Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद तेज गेंदबाजों के…