• November 21, 2024

EPFO: ईपीएफ के UAN नंबर के लिए सरकार का नया फरमान, एक्टिवेशन के लिए जरूरी होगा ये काम

EPFO: ईपीएफ के UAN नंबर के लिए सरकार का नया फरमान, एक्टिवेशन के लिए जरूरी होगा ये काम
Share

EPFO: केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय के जरिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए फरमान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी करने के लिए कहा है. इस ओटीपी के जरिए यूएएन एक्टिवेट करने के बाद एंप्लाइज ईपीएफओ की कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा आराम से ले सकेंगे. 

EPFO के लिए जारी हुए निर्देश

एंप्लॉयर्स और एप्लाई को ईएलआई (एंप्लाई लिंक्ड स्कीम) से फायदा मिल सके इसके लिए श्रम मंत्रालय केंद्रीय बजट 2025 में ऐलान किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इसी के लिए ईपीएफओ को कैंपेन मोड में काम करने के लिए कहा है जिससे वो कर्मचारियों का UAN एक्टिवेट कर सकें. 

ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन से एंप्लाइज को ही फायदा

ओटीपी बेस्ड यूएएन एक्टिवेशन के साथ ही कर्मचारी कारगर तरीके से अपने पब्लिक फंड अकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं. पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम, एडवांस और रकम ट्रांसफर के काम के साथ पर्सनल डिटेल्स आसानी से अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लेम को रियलटाइम अपडेट भी कर सकते हैं.

अपने घरों से 24 घंटे एक्सेस कर सकते हैं ईपीएफओ सर्विसेज

इसके जरिए एंप्लाइज को ईपीएफओ सर्विसेज के लिए 24 घंटे का एक्सेस मिलता है जो कि वो अपने घरों से अपडेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें पर्सनल रूप से ईपीएफओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए जोनल और रीजनल ऑफिस तक ये लागू करेगा. आगे चलकर इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में UAN एक्टिवेशन में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को भी शामिल किया जाएगा जिसे फेस रिकॉग्निशेन के जरिए पूरा किया जाएगा. 

आधार-बेस्ड ओटीपी से एक्टिवेशन प्रक्रिया ऐसे पूरा करें

एक्टिवेशन प्रक्रिया आधार-बेस्ड ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके पूरी की जा सकती है. इसके लिए एंप्लॉयर्स को यह तय करना चाहिए कि उनके कर्मचारी यहां बताए गए सिलसिलेवार चरणों को पूरा करके यूएएन को एक्टिव करें-

  1. EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं.
  2. Important Links के कैटेगरी के अंदर Activate UAN पर क्लिक करें.
  3. इसमें UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें.
  4. कर्मचारियों को यह पक्का करना चाहिए कि उनका मोबाइल नंबर EPFO ​​की डिजिटल सेवाओं की पूरी सीरीज तक पहुंचने के लिए आधार से जुड़ा हुआ हो.
  5. आधार OTP वैलिडेशन के लिए सहमत हों
  6. अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP हासिल करने के लिए “ऑथराइजेशन पिन हासिल करें” पर क्लिक करें.
  7. एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें
  8. सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें

Stock Market Closing: अडानी शेयरों की जबरदस्त पिटाई से शेयर बाजार हलकान, सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार गिरावट पर बंद



Source


Share

Related post

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25, EPFO To Credit Interest Amount Soon

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25,…

Share Last Updated:May 24, 2025, 16:03 IST The government has approved an 8.25% interest rate for EPF for…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…
प्राइवेट बैंकों पर संकट, जानिए रिजर्व बैंक ने क्या दी चेतावनी

प्राइवेट बैंकों पर संकट, जानिए रिजर्व बैंक ने…

Share RBI On Private Banks: प्राइवेट बैंकों के लिए खतरे की घंटी हैं. उनके 25 फीसदी कर्मचारी नौकरी…