• October 25, 2023

जब अमृता राव ने सेट पर दे दी थी ईशा देओल को गाली, गुस्से में एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़

जब अमृता राव ने सेट पर दे दी थी ईशा देओल को गाली, गुस्से में एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़
Share

Esha Deol Slapped Amrita Rao: हाल ही में ईशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में नॉन-फीचर फिल्म कैटेगिरी में खिताब से नवाजा गया. ईशा ने ‘धूम’, ‘अनकही’, ‘इंसान’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया. इनमें से एक फिल्म ‘प्यारे मोहन’ भी है जिसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी को-एक्टर अमृता राव को जोरदार तमाचा मार दिया था.

फिल्म ‘प्यारे मोहन’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ईशा देओल के अलावा अमृता राव, विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान भी लीड रोल में थे. ईशा और अमृता के बीच कुछ अनबन थी और इस दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई. ऐसे में अमृता ने ईशा को गाली दे डाली और ईशा ने पलटकर अमृता को जोरदार थप्पड़ मार दिया.

अमृता ने की ‘बद्तमीजी’ , ईशा ने जड़ा थप्पड़
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने इसपर खुलकर बात की थी.  उन्होंने कहा, ‘अमृता ने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मेरे साथ बद्तमीजी की थी और मुझे लगा कि यह पूरी तरह से गलत है. अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और डिग्निटी की रक्षा के लिए, मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया.’ ईशा ने आगे यह भी कहा कि उन्हें थप्पड़ मारने पर कोई पछतावा नहीं क्योंकि अमृता यह डिजर्व करती थीं.

अमृता ने मांगी थी ईशा से माफी
ईशा ने कहा, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उस समय मेरे लिए वह अपने बर्ताव के लिए पूरी तरह से इसकी हकदार थी. मैं सिर्फ अपने और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए खड़ी हुई.’ एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि बाद में अमृता ने उनसे माफी मांगी थी. ईशा ने कहा, मैंने उसे माफ कर दिया. अब हमारे बीच चीजें ठीक हैं.’

ये भी पढ़ें: जब इस एक्टर के प्यार में मारपीट पर उतर आई थीं Raveena Tandon और Karisma Kapoor! नोंच लिए थे एक दूसरे के बाल



Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai – News18

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai…

Share Last Updated:February 27, 2025, 00:01 IST The man was speeding on SV Road when his bike jumped…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…