• March 10, 2025

ब्रिटेन में बड़ा हादसा! समंदर में ऑयल टैंकर से भिड़ा कार्गो शिप, लगी भीषण आग, 32 घायल

ब्रिटेन में बड़ा हादसा! समंदर में ऑयल टैंकर से भिड़ा कार्गो शिप, लगी भीषण आग, 32 घायल
Share

UK Cargo Ship Collide: ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट के पास सोमवार, (10 मार्च,2025 ) को एक तेल टैंकर और कार्गो शिप के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई, जिससे समुद्र में अफरातफरी मच गई.

घटना में 32 लोग घायल हो गए, उन्हें सुरक्षित तट पर लाया गया, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हादसा कैसे हुआ.

रेस्क्यू ऑपरेशन और कोस्ट गार्ड की कार्रवाई
ग्रिम्सबी बंदरगाह के निदेशक मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि घायलों को तीन अलग-अलग जहाजों में प्राथमिक उपचार दिया गया. तट पर एम्बुलेंस की कतार लगी हुई है और लोगों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है.

बचाव अभियान में शामिल टीमें:
कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर और विमान
चार शहरों से आई लाइफबोट्स
निकटवर्ती जहाजों की मदद ली जा रही है
यूके के टेलीविजन चैनलों पर दिखाई गई वीडियो फुटेज में तट से लगभग 10 मील (16 किलोमीटर) दूर घटनास्थल से घने, काले धुएं और लपटों का एक विशाल गुबार उठता हुआ दिखाई दिया.

ग्रीस से आया था तेल टैंकर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह पेट्रोलियम उत्पादों से भरा हुआ जहाज ग्रीस से आया था. टक्कर के बाद कई लोग जहाज से कूदकर समुद्र में गिर गए.
लाइफबोट एजेंसियों ने बचाव कार्य तेज किया. उत्तर सागर में इस तरह की टक्कर कम ही देखने को मिलती है.

बीते वर्षों में कुछ ऐसे ही हादसे हुए:
अक्टूबर 2023 में जर्मनी के हेलिगोलैंड द्वीपों के पास वेरिटी और पोलेसी जहाजों की टक्कर. तीन लोग मारे गए, दो अभी भी लापता. वेरिटी जहाज समुद्र में डूब गया.

अक्टूबर 2015 में फ्लिंटरस्टार मालवाहक जहाज बेल्जियम तट से 8 किमी दूर टैंकर से टकराया.125 टन डीजल और 427 टन ईंधन तेल के साथ जहाज डूब गया. ब्रिटेन के तट पर हुए तेल टैंकर और कार्गो शिप के हादसे ने समुद्री सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है,अब घटना की विस्तृत जांच के बाद ही टक्कर के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

यह भी पढ़ेंः ‘हमें कमजोर समझने की न करें भूल, नेतन्याहू के घर तक गई थी हमारी मिसाइल’, हिजबुल्लाह के नए कमांडर की धमकी, अमेरिका को भी लपेटा



Source


Share

Related post

Firing inside Ambala city court | Chandigarh News – The Times of India

Firing inside Ambala city court | Chandigarh News…

Share Empty cartridges from the scene AMBALA: Two unidentified men opened fire in the air inside the Ambala…
UK Castle Worth Rs 225 Crore Goes For Sale For First Time In 700 Years

UK Castle Worth Rs 225 Crore Goes For…

Share A castle straight out of a fairytale is up for sale for the first time in nearly…
Caught Ticketless? Rail Fines Could Turn Into ‘Yellow Cards’ In UK

Caught Ticketless? Rail Fines Could Turn Into ‘Yellow…

Share Train passengers travelling without a ticket should be allowed to go scot-free with a “yellow card”, rather…