• May 15, 2024

शेयर बाजार ने बढ़ाई वित्त मंत्री की चिंता, इस बात से हुईं परेशान

शेयर बाजार ने बढ़ाई वित्त मंत्री की चिंता, इस बात से हुईं परेशान
Share


<p>शेयर बाजार में निवेश करने वाले आम लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लगातार आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं कि खुदरा निवेशक पारंपरिक निवेश विकल्पों के ऊपर शेयर बाजार को तरजीह दे रहे हैं. इस बात से बाजार के विभिन्न भागीदार जहां खुश हैं, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की चिंता इसके चलत बढ़ी हुई है.</p>
<h3>बाजार के इस ट्रेंड ने किया परेशान</h3>
<p>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाजार के नए ट्रेंड पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय अब शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, जिससे उनकी बचत और कमाई पर जोखिम बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों की बचत (हाउसहोल्ड सेविंग) को सुरक्षित बनाने के उपायों की जरूरत है.</p>
<h3>इस कारण पैदा हो सकता है खतरा</h3>
<p>वित्त मंत्री की चिंता शेयर बाजार में भी खास तौर पर डेरिवेटिव सेगमेंट यानी फ्यूचर एंड ऑप्शंस में पैसे लगाने वालों के लिए है. वह कहती हैं- अगर फ्यूचर एंड ऑप्शंस बाजार के खुदरा कारोबार में कोई अनियंत्रित विस्फोट होता है तो उससे बाजार, निवेशकों की धारणा और हाउसहोल्ड फाइनेंस सभी के लिए भविष्य की चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. वित्त मंत्री ने बीएसई से आह्वान किया कि वह खुदरा निवेशकों के पैसे को सुरक्षित बनाने के लिए सेबी के साथ मिलकर काम करे.</p>
<h3>सेबी भी जाहिर कर चुका है चिंता</h3>
<p>यह पहली बार नहीं है, जब फ्यूचर एंड ऑप्शंस को लेकर शीर्ष स्तर पर चिंताएं व्यक्त की गई हों. बाजार नियामक सेबी खुद एफएंडओ सेगमेंट में बढ़ती खुदरा भागीदारी को लेकर चिंताएं जाहिर कर चुका है. सेबी फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में निवेशकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न पहलों पर भी काम कर रहा है. उनमें निवेशकों को जागरूक करने के प्रयास भी शामिल हैं.</p>
<h3>रिटेलर्स को हो रहा इतना नुकसान</h3>
<p>आंकड़े बताते हैं कि फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में ज्यादातर खुदरा निवेशक नुकसान ही उठाते हैं. सेबी की एक स्टडी में पिछले साल पता चला था कि शेयर बाजार मं डेरिवेटिव सेगमेंट में हर 10 में से 9 खुदरा निवेशक नुकसान उठा रहे हैं. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 89 फीसदी खुदरा निवेशकों को फ्यूचर एंड ऑप्शंस ट्रेड में औसतन 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पेटीएम की हो गई छुट्टी, यस बैंक और सुजलॉन समेत इन 18 शेयरों को फायदा" href="https://www.abplive.com/business/msci-rejigs-global-standard-index-paytm-out-yes-bank-suzlon-zomato-vedanta-weight-gains-2689945" target="_blank" rel="noopener">पेटीएम की हो गई छुट्टी, यस बैंक और सुजलॉन समेत इन 18 शेयरों को फायदा</a></strong></p>


Source


Share

Related post

अमीर निवेशक नहीं लगा रहे हैं IPO में पैसा, NTPC ग्रीन-स्विगी-हुंडई मोटर तरस गए HNI निवेश के लिए

अमीर निवेशक नहीं लगा रहे हैं IPO में…

Share Wealthy Investors: एनटीपीसी (NTPC) की रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ…
Sensex, Nifty rebound after days of downtrend

Sensex, Nifty rebound after days of downtrend

Share Image for representative purpose only | Photo Credit: Reuters Equity benchmark indices Sensex and Nifty bounced back…
Bank Interest Rates Have To Be Far More Affordable, Current Rates Stressful: Nirmala Sitharaman FM – News18

Bank Interest Rates Have To Be Far More…

Share Last Updated:November 18, 2024, 18:50 IST On inflation, FM Nirmala Sitharaman says a set of three or…