• January 4, 2025

राफेल के साथ यूरोप का सबसे ताकतवर परमाणु युद्धपोत पहुंचा भारत, जानें वजह

राफेल के साथ यूरोप का सबसे ताकतवर परमाणु युद्धपोत पहुंचा भारत, जानें वजह
Share

France Charles De Gaulle Aircraft Carrier Rafale in India : यूरोप का सबसे ताकतवर परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर चार्ल्स डी गाले भारत पहुंचा है. परमाणु एयरक्राफ्ट चार्ल्स डी गाले फ्रांस की नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ हिंद महासागर में पहुंचा है. बताया जा रहा है कि फ्रांस ने करीब 40 सालों के बाद अपने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप हिंद प्रशांत क्षेत्र में भेजा है. यह फ्रांसीसी नौसैनिक बेड़ा गोवा के समुद्री तट के पास भारतीय नौसेना के साथ वरुणा नौसैनिक अभ्यास में भाग लेगा. इस नौसैनिक अभ्यास के उद्देश्य हिंद प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करना है. चार्ल्स डी गाले युद्धपोत पर राफेल फाइटर जेट हमेशा तैनात रहते हैं, जो परमाणु हमला करने की ताकत रखते हैं.

चीन को कड़ा संदेश देने के लिए फ्रांस ने भेजा स्ट्राइक ग्रुप

उल्लेखनीय है कि चीन हिंद प्रशांत क्षेत्र में दादागिरी दिखा रहा है. इसी को देखते हुए फ्रांस ने चीन को कड़ा संदेश देने के लिए अपने स्ट्राइक ग्रुप को इस इलाके में भेजा है. बता दें कि फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप फ्रांस की नौसेना के मिशन Clemenceau 25 के तहत आया है ताकि वह हिंद प्रशांत क्षेत्र में देश के हितों की रक्षा कर सके. इसके अलावा इस इलाके में यूरोपीय अभियानों में अपना योगदान दे सके.

फ्रांसीसी नौसेना ने कही ये बात

फ्रांसीसी नौसेना ने कहा, “कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अपने क्षेत्रीय भागीदारी और सहयोगियों विशेषकर भारत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रहा है. इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों के एयरक्राफ्ट कैरियर पर एक-दूसरे के सैनिकों के काम करने का अभ्यास किया जाएगा. इस अलावा इस दौरान सतह, हवा और सबमरीन से होने वाले खतरे से निपटने का भी अभ्यास किया जाएगा.”

नौसेना ने कहा, “भारत के बाद फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट कैरियर का दल इंडोनेशिया के लिए रवाना हो जाएगा और वहां से वह दक्षिण चीन सागर के रास्ते जापान के लिए प्रस्थान करेगा. बता दें कि इस पूरे इलाके में चीनी नौसेना अपनी दादागिरी दिखा रही है और आसपास के देशों को आंख दिखा रही है.” फ्रांस ने अपने एक बयान में भारत को वर्ष 1998 से ही अपना सबसे करीबी रणनीतिक भागीदार करार दिया है.

यह भी पढे़ंः अमेरिका-ब्रिटेन फ्रांस नहीं इस देश की हवा से सबसे साफ, खुली हवा में हर कोई लेता है सांस




Source


Share

Related post

‘Bedsheets unchanged, toilets inaccessible’: Tejashwi Yadav flags crisis at Bihar govt hospital; calls it ‘double jungle raj’ | India News – The Times of India

‘Bedsheets unchanged, toilets inaccessible’: Tejashwi Yadav flags crisis…

Share NEW DELHI: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tejashwi Yadav on Sunday accused the NDA government in Bihar…
एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’

एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं…

Share एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को होने वाले क्रिकेट…
ISSF World Cup: Esha Singh Claims 10m Air Pistol Gold In Ningbo

ISSF World Cup: Esha Singh Claims 10m Air…

Share Last Updated:September 13, 2025, 11:39 IST Singh registered a score of 242.6 points to clinch the yellow…