• January 1, 2024

इस साल भी कम नहीं होगी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक से लेकर फर्स्ट क्राई तक… लंबी है आईपीओ की कतार

इस साल भी कम नहीं होगी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक से लेकर फर्स्ट क्राई तक… लंबी है आईपीओ की कतार
Share


<p>साल के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार ने स्थिर शुरुआत की है. इससे पहले 2023 बाजार के लिए बेहद शानदार साल साबित हुआ था. खासकर आईपीओ के लिहाज से तो 2023 जबरदस्त रहा था. पूरे साल के दौरान ताबड़तोड़ आईपीओ देखने को मिले थे. शेयर बाजार की इन गतिविधियों में नए साल में रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है. अभी से कई कंपनियां आईपीओ लाने के लिए कतार में खड़ी हैं.</p>
<h3>2023 में लॉन्च हुए इतने आईपीओ</h3>
<p>पिछले साल की बात करें तो मेनबोर्ड में 57 आईपीओ देखने को मिले. यह किसी भी एक साल में सबसे ज्यादा आईपीओ का चौथा बड़ा आंकड़ा है. मेनबोर्ड के आईपीओ ने मिलकर पूरे साल के दौरान बाजार से करीब 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की. एसएमई प्लेटफॉर्म में तो मेनबोर्ड से कई गुना व्यस्तता रही. पूरे साल के दौरान एसएमई प्लेटफॉर्म पर करीब 180 आईपीओ लॉन्च हुए. मेनबोर्ड और एसएमई प्लेटफॉर्म दोनों पर आए आईपीओ में से दर्जनों मल्टीबैगर साबित हुए.</p>
<h3>इतना बड़ा होगा ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ</h3>
<p>अब नए साल की बात करें तो इस साल आईपीओ लाने वाली कंपनियों में कई बड़े नाम शामिल हैं. कतार में शामिल कंपनियों में सबसे प्रमुख नाम है ओला इलेक्ट्रिक का. ईवी कंपनी ने हाल ही में अपने आईपीओ का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा किया है. डीआरएचपी के अनुसार, कंपनी आईपीओ से 700-800 मिलियन डॉलर जुटाने वाली है.</p>
<h3>फर्स्ट क्राई का आने वाला है आईपीओ</h3>
<p>ओम्नीचैनल रिटेलर फर्स्ट क्राई ने भी आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट फाइल किया है. इस कंपनी में महिंद्रा ग्रुप और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम पहले से शेयरहोल्डर हैं. कंपनी 2022 में ही आईपीओ लाने की तैयारी में थी, लेकिन बाजार की उथल-पुथल के चलते कंपनी ने योजना टाल दी थी. यह कंपनी आईपीओ से 500-600 मिलियन डॉलर जुटाने का प्रयास कर सकती है.</p>
<h3>इन कंपनियों ने भी जमा किया ड्राफ्ट</h3>
<p>इनके अलावा आने वाले दिनों में वर्कस्पेस सेक्टर की Awfis Space Solutions Ltd, ई-कॉमर्स सेक्टर की सास कंपनी यूनिकॉमर्स, एडुटेक कंपनी बायजुज की सब्सिडियरी आकाश, फिनटेक कंपनी फोनपे, हॉस्पिटलिटी स्टार्टअप ओयो, मेडटेक कंपनी फार्म ईजी, फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी, फिनटेक सेक्टर की पेयू इंडिया और मोबिक्विक का भी आईपीओ आ सकता है. ये सब आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट जमा कर चुकी हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="32 हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत, लेकिन लोकल ट्रेन से ऑफिस जाते हैं मुंबई के ये बिजनेस टाइकुन" href="https://www.abplive.com/business/niranjan-hiranandani-having-worth-of-more-than-32000-cr-but-caught-travelling-in-mumbai-local-2574470" target="_blank" rel="noopener">32 हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत, लेकिन लोकल ट्रेन से ऑफिस जाते हैं मुंबई के ये बिजनेस टाइकुन</a></strong></p>


Source


Share

Related post

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, 144 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 क

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी…

Share Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त…
From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why Rakesh Jhunjhunwala Is Called The ‘Big Bull’ Of Dalal Street

From Rs 5,000 To Rs 40,000 Crore: Why…

Share Last Updated:August 16, 2025, 20:01 IST In the early 2000s, he purchased Titan Company shares at Rs…
1 या 2 नहीं, 5 बड़े IPO हो रहे हैं लॉन्च, निवेश से पहले जान लीजिए कहां बनेगा पैसा

1 या 2 नहीं, 5 बड़े IPO हो…

Share शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह, अब तक का सबसे व्यस्त सप्ताह आने वाला…