• September 7, 2023

G20 समिट की वजह से दिल्ली में भिखारियों और नशेड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट

G20 समिट की वजह से दिल्ली में भिखारियों और नशेड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट
Share

G-20 Summit India: भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट में भी बदलाव किया गया. इतना ही नहीं भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों के घुसने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस, जनपथ, बंगला साहिब गुरुद्वारा, केजी मार्ग और हनुमान मंदिर के आसपास नजर आने वाले भिखारी, नशेड़ी और किन्नरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों तरफ इन लोगों के घुसने पर मनाही है. अगर कोई नजर भी आता है तो इन लोगों को शेल्टर हाउस में छोड़ दिया जाएगा.

इन इलाकों में किया जा रहा है ट्रांसफर

इस दौरान दिल्ली पुलिस हर रोज ट्रैफिक समेत तमाम तरह की समस्याओं का समाधान प्रेस ब्रीफिंग के जरिए करेगी. इसी क्रम में भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों का समाधान भी निकाला गया है और इन लोगों को गीता कॉलोनी, रोहिणी और द्वारका सेक्टर-3 के बाहरी इलाकों में भेजा गया है. कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया था.

दरअसल, दिल्ली में भीख मांगना क्राइम नहीं है. भीख मांगने को अपराध की श्रेणी में डालने वाले कानून को साल 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया था. ऐसे में दिल्ली पुलिस भीख मांगने वाले और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को अन्य जगहों पर ट्रांसफर कर रही है.

दिल्ली पुलिस रखेगी ध्यान

जी-20 समिट की अहमियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ये फैसला किया है. दरअसल, होटल और दूतावास नई दिल्ली जिले में आते हैं ऐसे में इस इलाके में जी-20 के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. नई दिल्ली इलाके के सभी भिखारियों, किन्नरों, नशेड़ियों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का खयाल दिल्ली पुलिस रखेगी. इनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम भी पुलिस ही करेगी.

ये भी पढ़ें: 7 September Big Events: G20 में हिस्सा लेने आज भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, पीएम मोदी होंगे आसियान समिट में शामिल, जानें आज के बड़े इवेंट्स



Source


Share

Related post

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour PM Modi’s Japan Visit | Watch

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour…

Share Last Updated:August 29, 2025, 23:35 IST PM Modi noted that as Asia’s two largest democracies and major…
‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
GST कम होने से कार और बाइक पर कितनी हो जाएगी सेविंग्स, दिवाली तक खरीदारी टाल रहे लोग

GST कम होने से कार और बाइक पर…

Share GST 2.0: दिवाली के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर आपकी मनपसंद चीज डिस्काउंट के…