• September 7, 2023

G20 समिट की वजह से दिल्ली में भिखारियों और नशेड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट

G20 समिट की वजह से दिल्ली में भिखारियों और नशेड़ियों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट
Share

G-20 Summit India: भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट में भी बदलाव किया गया. इतना ही नहीं भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों के घुसने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस, जनपथ, बंगला साहिब गुरुद्वारा, केजी मार्ग और हनुमान मंदिर के आसपास नजर आने वाले भिखारी, नशेड़ी और किन्नरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों तरफ इन लोगों के घुसने पर मनाही है. अगर कोई नजर भी आता है तो इन लोगों को शेल्टर हाउस में छोड़ दिया जाएगा.

इन इलाकों में किया जा रहा है ट्रांसफर

इस दौरान दिल्ली पुलिस हर रोज ट्रैफिक समेत तमाम तरह की समस्याओं का समाधान प्रेस ब्रीफिंग के जरिए करेगी. इसी क्रम में भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों का समाधान भी निकाला गया है और इन लोगों को गीता कॉलोनी, रोहिणी और द्वारका सेक्टर-3 के बाहरी इलाकों में भेजा गया है. कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया था.

दरअसल, दिल्ली में भीख मांगना क्राइम नहीं है. भीख मांगने को अपराध की श्रेणी में डालने वाले कानून को साल 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट ने खत्म कर दिया था. ऐसे में दिल्ली पुलिस भीख मांगने वाले और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को अन्य जगहों पर ट्रांसफर कर रही है.

दिल्ली पुलिस रखेगी ध्यान

जी-20 समिट की अहमियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ये फैसला किया है. दरअसल, होटल और दूतावास नई दिल्ली जिले में आते हैं ऐसे में इस इलाके में जी-20 के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. नई दिल्ली इलाके के सभी भिखारियों, किन्नरों, नशेड़ियों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का खयाल दिल्ली पुलिस रखेगी. इनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम भी पुलिस ही करेगी.

ये भी पढ़ें: 7 September Big Events: G20 में हिस्सा लेने आज भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, पीएम मोदी होंगे आसियान समिट में शामिल, जानें आज के बड़े इवेंट्स



Source


Share

Related post

No water, no electricity: BJP, TMC trade blows over ‘Bangladeshis’ in Delhi; row takes ‘golgappa vs phuchka’ turn | India News – Times of India

No water, no electricity: BJP, TMC trade blows…

Share File photo of five Bangladeshi nationals held for illegal stay in South-West Delhi. (Pic credit: ANI) NEW…
अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब? दिल्ली में एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की प्लानिंग; साउथ ब्लॉक

अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब?…

Share Armed Forces Chief Conference: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में एकत्रित हुए थलसेना के…
जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले…

Share न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…