- February 16, 2025
टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? चीफ सिलेक्टर और गौतम गंभीर में अनबन! वजह जान चौंक जाएंगे
![टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? चीफ सिलेक्टर और गौतम गंभीर में अनबन! वजह जान चौंक जाएंगे टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? चीफ सिलेक्टर और गौतम गंभीर में अनबन! वजह जान चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/16/96712caea0f8d206fc12004942245a201739704284257975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
Gautam Gambhir Ajit Agarkar Rift: हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम ने हाल ही में पहली वनडे सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया और इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर ने चौथे क्रम पर बैटिंग करते हुए सीरीज में 2 फिफ्टी समेत 181 रन बनाए. दरअसल अय्यर को पहले प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने वाला था, लेकिन पहले मैच से पूर्व विराट कोहली के चोटिल होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. अय्यर ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 60.33 के औसत से रन बनाए.
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर में तीखी बहस
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अय्यर के सिलेक्शन पर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की तगड़ी बहस हुई थी. इस बहस का एक मुख्य कारण यह था कि गंभीर मिडिल ऑर्डर बैटिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर जोर देना चाहते थे. इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि गंभीर की लीडरशिप में टीम मैनेजमेंट ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की इच्छाओं से उलट केएल राहुल को नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में मौका दिया.
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एकजुट
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत को वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली चॉइस बताया था. मगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में केएल राहुल को खिलाने का मौका दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, “किसी खिलाड़ी के बारे में व्यक्तिगत बयान देना कठिन है. मैं इतना कह देता हूं कि पंत टीम का हिस्सा हैं और उन्हें मौका जरूर मिलेगा. मगर फिलहाल केएल राहुल विकेटकीपर की पहली चॉइस हैं और लगातार अच्छा भी करते रहे हैं.”
यह भी पढ़ें:
सरोजिनी मार्केट से भी कम रेट, TNPL में कौड़ियों के भाव में बिके वाशिंगटन सुंदर