• November 11, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह बनेंगे कप्तान? गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह बनेंगे कप्तान? गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
Share

Jasprit Bumrah will captain India: न्यूजीलैंड से व्हाइटवॉश होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. जहां भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है, जिसमें 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा शायद पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, जिसके बाद सवाल उठने लगा कि टीम की कप्तानी कौन करेगा? इस मामले में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी.

जसप्रीत बुमराह बनेंगे कप्तान?
गौतम गंभीर ने टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. जिसमें मीडिया ने उनसे यह भी पूछा कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन कप्तानी करेगा. लेकिन गौतम गंभीर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी को लेकर उम्मीद जताई है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अगर रोहित मैच में नहीं खेल पाते हैं तो टीम के पास कई विकल्प हैं और चयनकर्ताओं को चिंता करने की कोई बात नहीं है.

गौतम गंभीर ने कप्तानी के सवाल पर सरलता से जवाब दिया. उन्होंने कहा- “बुमराह उपकप्तान हैं, तो जाहिर है कि अगर रोहित उपलब्ध नहीं होंगे तो वह होंगे.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट खेले जाने हैं. पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 06 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जो डे-नाइट मैच है. तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर तक द गाबा में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. पांचवां टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2025 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

यह भी पढ़ें:
Neeraj Chopra New Coach: कौन है नीरज चोपड़ा का नया कोच? जिसके नाम है तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब



Source


Share

Related post

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025 Decision Made, Pacer Tells Selectors He’ll…

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025 Decision Made, Pacer…

Share Last Updated:August 17, 2025, 07:20 IST Ending injury concerns, Jasprit Bumrah has reportedly told India selectors he’d…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…