• February 19, 2025

अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, अब 1 ग्राम खरीदना होगा मुश्किल

अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, अब 1 ग्राम खरीदना होगा मुश्किल
Share

Gold Rate Today: हाल के दिनों की बात करें तो भारत में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है, जिसके पीछे अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को वजह माना जा रहा है. आज सोने के रेट की बात करें तो, 19 फरवरी 2025 को, 24 कैरेट सोने की कीमत 86,058 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

ट्रंप और जिनपिंग की लड़ाई से महंगा हो रहा सोना

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन और अन्य देशों पर जमकर टैरिफ लगाए हैं. ट्रम्प ने चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जबकि मेक्सिको और कनाडा पर भी मोटा टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप के टैरिफ के जवाब में, चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इससे वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता बढ़ गई है और ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ गई है. 

यही वजह है कि इस व्यापार युद्ध के चलते सोने की मांग दुनियाभर में बढ़ गई है. दरअसल, लोग सोने को सबसे सेफ इनवेस्टमेंट मानते हैं. जैसे ही बाजार में इस तरक स्थिति बनती है, निवेशक अपना पैसा सोने में लगाने लगते हैं. इस वजह से सोने के रेट बढ़ने लगते हैं. यही वजह है कि भारतीय बाजार में भी सोने की कीमतें लगातार ऊंचाई पर पहुंच रही हैं.

सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं

आपको बता दें, गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड प्राइस का फॉरकास्ट बढ़ाकर 2025 के अंत तक 3,100 डॉलर प्रति औंस कर दिया है. इसके अलावा, सेंट्रल बैंक्स की खरीदारी और यूरोप में संभावित कमी के चलते गोल्ड की डिमांड और बढ़ सकती है. ऐसे में गोल्ड के लिए ट्रेंड अभी भी बुलिश है. यानी इसकी कीमत भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

गहनों के बाजार पर भी असर हो रहा

ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर भारत के जेम्स और ज्वैलरी मार्केट पर भी असर पड़ रहा है. जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 में भारत के जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 7.01 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि, इम्पोर्ट्स में 37.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: डूबने की कगार पर पहुंच सकते हैं इस सेक्टर के शेयर, Donald Trump का रेसिप्रोकल टैरिफ लाने वाला है Stock Market में तबाही



Source


Share

Related post

‘BRICS Was An Attack On Dollar’: Trump Justifies Imposition Of Tariffs

‘BRICS Was An Attack On Dollar’: Trump Justifies…

Share Last Updated:October 15, 2025, 01:45 IST Trump criticised BRICS as an attack on the dollar, announced tariffs…
After 100% Tariff Warning, Trump Says US Wants To Help China, Not Hurt It: ‘Don’t Worry’

After 100% Tariff Warning, Trump Says US Wants…

Share Last Updated:October 12, 2025, 23:35 IST In a post on Truth Social, Trump said that the “highly…
Buying Gold This Diwali? Here’s How To Check The Purity Of Your Jewellery

Buying Gold This Diwali? Here’s How To Check…

Share Last Updated:October 09, 2025, 13:07 IST Gold prices surged over 50 percent in 2025 amid festival demand…