- February 25, 2025
अमेरिका के ट्रेड वॉर ने महंगा कर दिया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी मोटी कीमत

Gold Price: सोने के दाम बीते कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं. जो सोना कुछ महीनों पहले 63 से 65 हजार रुपये में 10 ग्राम मिल जा रहा था, अब उसे खरीदने के लिए भारतीय खरीदारों को 87 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत चुकानी पड़ रही है.
आज 10 ग्राम सोने की बात करें तो मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई. इस तेजी के पीछे की वजह वैश्विक बाजारों में ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंताओं और रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को बताया गया है. इसके अलावा, घरेलू बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट किया.
महंगा हो गया सोना
25 फरवरी को घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 87,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 80,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले दिन की तुलना में 24 कैरेट सोने में 100 रुपये और 22 कैरेट सोने में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में भी सोने ने अपना जलवा दिखाया. स्पॉट गोल्ड की कीमत मंगलवार को एशियाई ट्रेड में 0.03 फीसदी गिरकर 2,953 डॉलर प्रति औंस हो गई. हालांकि सोमवार को यह 2,953 डॉलर प्रति औंस थी. जबकि, सोमवार रात को यह 2,956 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
आपके शहर में क्या हैं सोने के दाम
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 88,030 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 80,700 रुपये में प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता की बात करें तो यहां, 24 कैरेट सोना 87,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 80,560 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है.
चांदी की कीमतों में भी दिखी तेजी
सोने के अलावा चांदी भी महंगी हुई है. मंगलवार को चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,01,100 रुपये प्रति किलो हो गई. यह बढ़ोतरी औद्योगिक मांग और वैश्विक बाजार में मजबूती के कारण हुई. स्पॉट सिल्वर की कीमत 0.18 फीसदी बढ़कर 32.42 डॉलर प्रति औंस हो गई.
ये भी पढ़ें: Tata Capital के बोर्ड ने आईपीओ लाने को दी मंजूरी, Tata इंवेस्टमेंट के स्टॉक ने लगाई 10 फीसदी लंबी छलांग