• October 20, 2023

Gold Rate Today: सोने के दाम में जोरदार बढ़त, एमसीएक्स पर चांदी 1800 रुपये से ज्यादा उछली

Gold Rate Today: सोने के दाम में जोरदार बढ़त, एमसीएक्स पर चांदी 1800 रुपये से ज्यादा उछली
Share

Gold Rate Today: ग्लोबल लेवल पर कीमती मेटल्स की कीमतों में मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की बढ़त के साथ 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजार में मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई.” चांदी की कीमत भी 500 रुपये की मजबूती के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. ग्लोबल बाजारों में सोना तेजी के साथ 1980 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चिंताओं के कारण कमोडिटी बाजार में हाजिर सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

MCX पर सोने और चांदी के दाम में जोरदार उछाल

कमोडिटी बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 741 रुपये या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 61059 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है. इसके ये रेट दिसंबर वायदा के लिए हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम भी उछले

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में तो जबरदस्त उछाल देखा गया है और ये 1800 रुपये से ज्यादा उछाल के साथ रही है. चांदी के रेट आज 1807 रुपये यानी 2.52 फीसदी की उछाल के साथ 73423 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ है.

ग्लोबल बाजार में आज कैसे रहे गोल्ड और सिल्वर के रेट

ग्लोबल बाजार में आज कॉमैक्स पर गोल्ड 1994 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है और चांदी 23.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है.

रिटेल बाजार में सोना चमका

रिटेल बाजार में भी सोना जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा था और इसमें 820 रुपये तक के उछाल देखे जा रहे हैं जो इसे 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ले जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

EPFO Data: ईपीएफओ ने अगस्त 2023 के दौरान 16.99 लाख मेंबर्स को जोड़ा, 2.44 लाख नई महिला सदस्य जुड़ीं



Source


Share

Related post

Gold prices to decline, silver to rise in 2025: Economic Survey

Gold prices to decline, silver to rise in…

Share Image used for representational purpose. | Photo Credit: Reuters Gold prices are expected to decline in 2025…
Gold Rate Today Rises In India: Check 22 Carat Price In Your City On January 07 – News18

Gold Rate Today Rises In India: Check 22…

Share Last Updated:January 07, 2025, 09:23 IST Gold Rate Today In India: Check 22 and 24 carat gold…
Gold Rate Today In India: Check 22 Carat Price In Your City On December 18 – News18

Gold Rate Today In India: Check 22 Carat…

Share Last Updated:December 18, 2024, 10:39 IST Gold Rate Today In India: Check 22 and 24 carat gold…