• March 24, 2025

हफ्ते के पहले दिन सोने की रेट में आई गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता

हफ्ते के पहले दिन सोने की रेट में आई गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता
Share

Gold-Silver Price: 24 मार्च को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 89,770 रुपये हो गई. चांदी की कीमत में भी 100 रुपये तक की कमी आई है. एक किलो चांदी के लिए 1,00,900 रुपये चुकाने होंगे. 

महानगरों में सोने की कीमत 

10 रुपये की गिरावट के साथ 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 82,290 रुपये पर बिका. वहीं, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 89,770 रुपये रही. जबकि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 89,970 रुपये दर्ज की गई. मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद की ही तरह 82,990 रुपये है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 82,440 रुपये है. 

इतने में बिक रही है चांदी

वहीं अगर चांदी की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक किलो चांदी की कीमत 1,00,900 रुपये दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में एक किलो चांदी की कीमत 1,09,900 रुपये है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की आशंकाओं और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच सोने के भाव में तेजी का सिलसिला बरकरार है और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की डिमांड बढ़ी है. 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी महंगा

इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,025.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,030.70 डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिकी टैरिफ के चलते ट्रेड वॉर की संभावनाओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोना 3,057.21 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. प्लैटिनम 0.7 प्रतिशत बढ़कर 981.25 डॉलर और पैलेडियम 0.5 प्रतिशत बढ़कर 962.54 डॉलर के भाव तक पहुंच गया. 

 

ये भी पढ़ें:

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए निवेश का शानदार अवसर, लार्जकैप का वैल्यूएशन 10 वर्षों के औसत से नीचे



Source


Share

Related post

वैश्विक अनिश्चितता के बीच फिर चमका सोना, जानें आज 15 जनवरी 2025 को आपके शहर का रेट

वैश्विक अनिश्चितता के बीच फिर चमका सोना, जानें…

Share Gold Price Today: वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही…
24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी,  जानें अपने शहर के ताजा रेट

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा…

Share Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल…
दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें 21 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या…

Share Gold Rate after Diwali: दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई…