• September 27, 2023

Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब…

Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब…
Share

Hangzhou Asian Games, India: एशियन गेम्स के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरूआत की. आज के दिन खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 2 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत 4 मेडल जीत चुके हैं. शिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीसन में गोल्ड मेडल जीता. साथ ही उन्होंने 469.6 स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया. वहीं, आशी चौकसे ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही. इसके अलावा भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

शूटिंग के बाद मेंस स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

वहीं, भारतीय वीमेंस शूटिंग टीम ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में सिल्वर जीता. इस टीम का हिस्सा शिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे थीं. इसके अलावा मेंस स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 18 मेडल जीत चुकी है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल के अलावा 5 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. भारत को सबसे ज्यादा गोल्ड शूटिंग में मिले हैं. भारतीय खिलाड़ी शूटिंग में 3 गोल्ड जीतने में कामयाब रहे.

भारत को इन इवेंट्स में मिले गोल्ड मेडल

भारत को शूटिंग के अलावा घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मिला. साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता. अब तक भारत को शूटिंग में 2, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 मेडल मिले हैं. जबकि भारतीय खिलाड़ी रोइंग में 3 और शूटिंग में 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा भारत ने 1 ब्रॉन्ज मेडल सेलिंग में जीता. वहीं, एशियन गेम्स मेडल टैली की बात करें तो मेजबान चीन 102 मेडल के साथ टॉप पर काबिज है. अब तक चीन ने 58 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: सिफ्ट कौर ने शूटिंग के ज़रिए भारत को दिलाया पांचवां गोल्ड, आशी ने जीता ब्रॉन्ज

कहां से आए हैं एशिया कप में टीम इंडिया को बेहतरीन जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज, कभी नहीं गए क्रिकेट अकेडमी




Source


Share

Related post

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का कमाल, 17 छक्के और 5 चौके लगाकर गेंदबाजों को धो डाला

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का कमाल, 17 छक्के…

Share Kerala Cricket League 2024 Vishnu Vinod: इन दिनों खेली जा रही केरल क्रिकेट लीग में तूफानी बल्लेबाजी…
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी जगह!

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को प्लेइंग…

Share Sarfaraz Khan: भारतीय टीम 19 सितंबर से एक्शन में दिखाई देगी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो…
ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में हुई वापसी, करीब 2 साल बाद दिखेगा जलवा

ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में हुई…

Share Rishabh Pant Back In Indian Test Team: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों…