- June 10, 2024
HDFC Bank FD: एचडीएफसी बैंक की एफडी पर बढ़ा हुआ ब्याज आज से, पहले से कितना ज्यादा रिटर्न-जानें
HDFC Bank FD Rates: देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने डिपॉजिटर्स को तोहफा दिया है. एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. ये आज 10 जून 2024 से लागू भी हो गई हैं. इसके तहत सबसे ज्यादा ब्याज 7.25 फीसदी की दर से मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक ने अपने एफडी की दरों को संशोधित करके बढ़ाया है. इसने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के 7 दिनों से लेकर 10 साल के इंटरेस्ट रेट को संशोधित किया है.
सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की दर से मिल रहा इस अवधि पर ब्याज
18 महीने से लेकर 21 महीने से कम की अवधि की एफडी पर एचडीएफसी बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ये इसकी सभी एफडी में सबसे ज्यादा है. ध्यान रहे कि सामान्य एफडी की दरों से सीनियर सिटीजन एफडी के लिए ब्याज दरें 0.50 फीसदी ज्यादा हैं.
जानिए एचडीएफसी की अलग-अलग एफडी के इंटरेस्ट रेट (2 करोड़ रुपये से कम)
7-14 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 3.50 फीसदी है.
15-29 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 3.50 फीसदी है.
30-45 दिनों के एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 4 फीसदी है.
40-60 दिनों के एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 5 फीसदी है.
61-89 दिनों के एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 5 फीसदी है.
90 दिन-6 महीने के एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 5 फीसदी है.
6 महीने 1 दिन-9 महीने के एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 6.25 फीसदी है.
9 महीने 1 दिन-एक साल के एफडी पर 6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 6.50 फीसदी है.
1 साल-15 महीने के एफडी पर 6.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.10 फीसदी है.
15 महीने-18 महीने के एफडी पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.60 फीसदी है.
18 महीने-21 महीने के एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.75 फीसदी है.
21 महीने- 2 साल के एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.50 फीसदी है.
2 साल 1 दिन-2 साल 11 दिन के एफडी पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.65 फीसदी है.
2 साल 11 महीने- 35 महीने के एफडी पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.65 फीसदी है.
2 साल 11 महीने 1 दिन- 3 साल के एफडी पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.65 फीसदी है.
3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने के एफडी पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.70 फीसदी है.
4 साल 7 महीने 1 दिन- 55 महीने के एफडी पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.70 फीसदी है.
4 साल 7 महीने 1 दिन- 5 साल के एफडी पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.70 फीसदी है.
5 साल 1 दिन- 10 साल के एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ये दर 7.50 फीसदी है.
अगर आप एचडीएफसी बैंक की सभी एफडी की ब्याज दरों को जानना चाहते हैं तो इसके लिए
https://www.hdfcbank.com/personal/save/deposits/fixed-deposit-interest-rate पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: आज घटे सोने के दाम घटे तो क्या खरीदारी का मौका है? चांदी में चमक बरकरार