• July 18, 2023

जब डायरेक्टर ने हेमा मालिनी को 4 दिन की शूटिंग के बाद कर दिया था रिजेक्ट, पढ़ें पूरा किस्सा..

जब डायरेक्टर ने हेमा मालिनी को 4 दिन की शूटिंग के बाद कर दिया था रिजेक्ट, पढ़ें पूरा किस्सा..
Share

Hema Malini Rejected By A Director After 4 Days Work: 80 के दशक की बेइंतहां खूबसूरत हेमा मालिनी को हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए मरता था. हेमा की अदाएं और चुलबुली बातें हर फिल्ममेकर अपनी स्क्रीन में कैद करना चाहता था. लेकिन हेमा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें  उस फिल्म से निकाल दिया गया था जिसकी वे 4 दिन से शूटिंग कर रही थीं. 

 जब 4 दिन की शूटिंग के बाद हेमा मालिनी को कर दिया गया था रिजेक्ट 
जी हां, हेमा मालिनी को एक तमिल डायरेक्टर की वजह से ये दिन देखना पड़ा था. उस वक्त हेमा अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं. हेमा के एक्टिंग करियर में काफी सारे जोखिम थे तो वहीं उन्हें फूंक फूंक कर कदम रखने थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने उस बारे में बताया जब उन्हें एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म से निकाल दिया था, और हेमा को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. हेमा ने बताया कि उस वक्त तो उन्हें उस डायरेक्टर पर बहुत गुस्सा आया था. लेहरें रेट्रो के मुताबिक, हेमा मालिनी ने बताया कि तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने उन्हें एक फिल्म में साइन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने तो हेमा का नाम भी बदल दिया था.

हेमा ने बताया क्या हुआ था?

हेमा मालिनी ने बताया- ‘सीवी श्रीधर के साथ मैं एक फिल्म पर काम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मेरा नाम भी बदल दिया और रखा सुजाता. लेकिन फिर 4 दिन के बाद उन्होंने मुझसे ये प्रोजेक्ट छीन लिया. मैं इस फिल्म की 4 दिन शूटिंग कर चुकी थी. इस फिल्म में जयललिता को भी लिया गया था लेकिन उन्हें भी फिल्ममेकर ने बाद में ये सोचते हुए रिजेक्ट कर दिया कि इस फिल्म के लिए वो भी काफी नहीं हैं.

हेमा मालिनी ने डायरेक्टर के लिए कहा- इतनी हिम्मत!

हेमा ने आगे कहा-‘मैं कई सारे क्लासिकल डांस इवेंट में पार्टिसिपेट करती थी. चैन्नई में डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने मुझे डिसकवर किया और फिर उन्होंने मुझे अपने  प्रोजेक्ट्स में मेरी मां के जरिए लिया.’ हेमा मालिनी ने खुलासा कर कहा-‘जब उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया था तो मैं शॉक में थी. मुझे बहुत बुरा लगा था. लेकिन जो हुआ अच्छा ही हुआ. क्योंकि उसी वजह से मुझे एक पुश मिला कि बस अब करना है और करके  ही दिखाना है. उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया इतनी हिम्मत. इसे मैंने एक चैलेंज की  तरह लिया और अपना बेस्ट लगा दिया.’

ये भी पढ़ें: क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए ‘भाईजान’ की फोटो हुई थी लीक



Source


Share

Related post

‘I respect her, my daughters respect Dharamji’s family’: Hema Malini had once spoken about Dharmendra’s first wife Prakash Kaur | Hindi Movie News – The Times of India

‘I respect her, my daughters respect Dharamji’s family’:…

Share Dharmendra, who was recently discharged from Mumbai’s Breach Candy Hospital, resides with his first wife, Prakash Kaur,…
देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स के मिलने पर लगाई रोक, चौंकाने वाली है वजह

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स…

Share बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें आईसीयू में…
Veteran actor Dharmendra in critical condition, placed on ventilator support – Reports | Hindi Movie News – The Times of India

Veteran actor Dharmendra in critical condition, placed on…

Share The legendary and veteran actor, Dharmendra, also known as the “He-Man,” of Bollywood was recently admitted to…