• October 1, 2024

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है ‘इलाज’? कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने दिया जवाब 

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है ‘इलाज’? कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने दिया जवाब 
Share

Shan Masood Pakistan Cricket Team: मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. कभी पाकिस्तान अमेरिका से टी20 मुकाबला हार जा रही है, तो कभी बांग्लादेश उन्हें घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप कर दे रही है. इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से भी हार चुकी है. लगातार फ्लॉप हो रही टीम का टेस्ट कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने ‘इलाज’ बताया. 

शान मसूद ने कहा कि दुनिया की बाकी टॉप टीमों की बराबरी करन के लिए पाकिस्तान टीम फिजिकल और मेंटल फिटनेस टॉप पर होनी चाहिए. मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम को नंबर वन बनाने को लेकर बात की.

इंसाइडस्पोर्ट्स में छपी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद के हवाले से कहा गया, “अगर पाकिस्तान टॉप टीम बनना चाहती है, तो हमें फिजिकल और मेंटल फिटनेस में सुधार करने की बहुत ज्यादा जरूरत है. हमारी कंडीशनिंग दुनिया की बाकी टॉप टीमों के बराबर होनी चाहिए. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी पाकिस्तान

बता दें कि इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. सीरीज का पहला टेस्ट 07 से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट 15 से 19 अक्टूबर के बीच होगा. दूसरा मुकाबला भी मुल्तान में ही खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर गंवाई थी सीरीज 

बांग्लादेश ने 21 अगस्त से 03 सितंबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. मेहमान बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दोनों टेस्ट में हराकर सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी. फिर दूसरे टेस्ट बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे केएल राहुल? फ्रेंचाइजी ने दिया हिंट



Source


Share

Related post

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…
पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
Azhar Ali Named Head Of Youth Development By Pakistan Cricket Board | Cricket News

Azhar Ali Named Head Of Youth Development By…

Share File photo of Azhar Ali.© AFP Pakistan Cricket Board (PCB) on Friday appointed former Pakistan…