• June 13, 2025

अगर वापस इंग्लैंड नहीं जा पाए गौतम गंभीर, तो कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? 3 हैं दावेदार

अगर वापस इंग्लैंड नहीं जा पाए गौतम गंभीर, तो कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? 3 हैं दावेदार
Share

Gautam Gambhir Return To India: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आ गई हुई है. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी इंग्लैंड दौरे पर साथ गए थे, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वे भारत वापस लौट आए हैं.

टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मां को हार्ट-अटैक आया था. फैमिली इमरजेंसी के चलते गंभीर इंग्लैंड दौरे से वापस आए हैं. जानकारी के मुताबिक अब गौतम गंभीर की मां खतरे से बाहर हैं.

गौतम गंभीर की जगह कौन होगा हेड कोच?

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी मां की तबियत के अचानक बिगड़ने के चलते भारत वापस लौट आए हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर इस वक्त टीम इंडिया के पास कोई हेड कोच नहीं है. अगर गंभीर 20 जून से पहले इंग्लैंड वापस नहीं लौट पाते, तो टीम के लिए एक अंतरिम कोच का चयन किया जाएगा, जो गंभीर के लौटने तक हेड कोच के काम-काज को संभाल सके.

कौन होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच?

भारतीय टीम के हेड कोच अगर इंग्लैंड वापस नहीं जा पाते, तब नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हेड कोच बनने की रेस में वीवीएस लक्ष्मण सबसे प्रबल दावेदार हैं. वहीं अगर लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनाया जाता है तब टीम के बैटिंग कोच शितांशु कोटक (Shitanshu Kotak) को अंतरिम कोच बनाया जा सकता है.

भारतीय टीम के हेड कोच के लिए इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्नी मॉर्केल (Morne Morkel) का नाम भी सामने हैं. ये भी अंतरिम कोच बनाए जाने के दावेदार हैं. हालांकि भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के 17 जून तक इंग्लैंड वापस लौटने की उम्मीद है, लेकिन अगर गंभीर नहीं लौटते हैं, तब टीम को अंतरिम कोच दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब तक चुप, फैंस ने सिखाया कड़ा सबक, बोले- थाला पैसे के लिए…



Source


Share

Related post

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल…

Share ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक…
अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम भी….बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले क्यों कही ये बात?

अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम…

Share Ben Stokes PC Before Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई…
Harmanpreet Kaur Creates History, Becomes 2nd Indian Cricketer To…

Harmanpreet Kaur Creates History, Becomes 2nd Indian Cricketer…

Share Last Updated:July 22, 2025, 20:51 IST Harmanpreet Kaur is on fire for India in the third ODI…