• July 23, 2023

आज भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन

आज भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन
Share

IND A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: अब से कुछ देर में भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच 2023 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भले ही यह मुकाबला दोनों देशों की ए टीमों के बीच है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर गज़ब का उत्साह है. आइये जानें इस मैच में किसकी जीत हो सकती है और खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 

भारत-ए ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए, जबकि पाकिस्तान-ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले खेले दोनों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने जीत अपने नाम की थी. 

2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 

मैच प्रेडिक्शन

इंडिया ए और पाकिस्तान ए, दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान जहां भारत के मुकाबले सबसे बड़ी जीत दर्ज करके फाइनल में आई है. इसके बावजूद इंडिया ए खिताबी मैच में फेवरेट के तौर पर उतरेगी. हमारा मैच प्रेडिकिशन मीटर कहता है कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत होगी, लेकिन मैच कांटे का होगा. 

इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर और आकाश सिंह.

पाकिस्तान ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम और अरशद इकबाल.

फाइनल मैच के लिए भारतीय-ए का स्क्वाड 

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नीतीश रेड्डी, प्रदोष पॉल.

फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान-ए का स्क्वाड 

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम.  



Source


Share

Related post

भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन, तीन साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार गंवाया था मैच

भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन, तीन साल…

Share 24 October IND vs PAK 2021 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अक्टूबर की…
‘Jasprit Bumrah se accha bowler Naseem Shah hai’: Pakistan cricketer makes bold claim | Cricket News – Times of India

‘Jasprit Bumrah se accha bowler Naseem Shah hai’:…

Share Jasprit Bumrah (Photo by Gareth Copley/Getty Images) NEW DELHI: Pakistan’s young fast bowler Ihsanullah sparked debate with…
Surprise Visitor! Jasprit Bumrah makes unexpected appearance during India vs Pakistan Women’s T20 World Cup match | Cricket News – Times of India

Surprise Visitor! Jasprit Bumrah makes unexpected appearance during…

Share NEW DELHI: The Indian women’s cricket team had a special guest during their T20 World Cup match…