• July 23, 2023

आज भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन

आज भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन
Share

IND A vs Pakistan A, Emerging Asia Cup 2023 Final: अब से कुछ देर में भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच 2023 इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भले ही यह मुकाबला दोनों देशों की ए टीमों के बीच है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर गज़ब का उत्साह है. आइये जानें इस मैच में किसकी जीत हो सकती है और खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. 

भारत-ए ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए, जबकि पाकिस्तान-ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले खेले दोनों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने जीत अपने नाम की थी. 

2023 इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने प्रवेश किया है. दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मैच खेलेंगी. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 

मैच प्रेडिक्शन

इंडिया ए और पाकिस्तान ए, दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान जहां भारत के मुकाबले सबसे बड़ी जीत दर्ज करके फाइनल में आई है. इसके बावजूद इंडिया ए खिताबी मैच में फेवरेट के तौर पर उतरेगी. हमारा मैच प्रेडिकिशन मीटर कहता है कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत होगी, लेकिन मैच कांटे का होगा. 

इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर और आकाश सिंह.

पाकिस्तान ए की संभावित प्लेइंग इलेवन- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम और अरशद इकबाल.

फाइनल मैच के लिए भारतीय-ए का स्क्वाड 

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नीतीश रेड्डी, प्रदोष पॉल.

फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान-ए का स्क्वाड 

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम.  



Source


Share

Related post

एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान, कहा- 100% गारंटी नहीं…

एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट…

Share 2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में…
ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, कब है भारत का पहला मैच? नोट कर लीजिए सभी मैचों की डेट

ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का…

Share मेंस क्रिकेट में एशियाई चैंपियन मिलने के 2 दिन बाद ही महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 शुरू…
पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ पठान के बाद एक और भारतीय ने उठाया कदम

पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ…

Share World Championship Of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को…