• February 4, 2023

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के सभी रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण आंकड़े, जिन्हें आपको जरूर जानने चाहिए

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के सभी रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण आंकड़े, जिन्हें आपको जरूर जानने चाहिए
Share

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. अब तक यह दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में 102 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें 43 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, वहीं 30 मुकाबले भारत के पक्ष में गए हैं. दोनों टीमों के बीच 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई भी हुआ है. दोनों दिग्गज टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट के 10 अहम आंकड़े कुछ इस तरह हैं…

1. एक पारी का सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है. जनवरी 2004 में हुए सिडनी टेस्ट में भारत ने 7 विकेट खोकर 705 रन पर अपनी पारी घोषित की थी.
2. एक पारी का निम्नतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. भारतीय टीम दिसंबर 2020 में हुए एडिलेड टेस्ट में महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: नवंबर 1947 में हुए ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 226 रन से मात दी थी.
4. सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों की 74 पारियों में 3630 रन बनाए हैं.
5. सबसे बड़ी पारी: माइकल क्लार्क ने जनवरी 2012 में हुए सिडनी टेस्ट में 329 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा शतक: सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक जड़े हैं.
7. सबसे ज्यादा विकेट: अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं.
8. एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: भारत के जेसूभाई पटेल ने दिसंबर 1959 में हुए कानपुर टेस्ट में 69 रन देकर 9 विकेट झटके थे.
9. सबसे बड़ी साझेदारी: जनवरी 2012 को हुए एडिलेड टेस्ट में रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने 386 रन की साझेदारी की थी.
10. सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 39 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे हैं. 

2023 बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट:
दिनांक: 09 फरवरी, गुरु – 13 फरवरी, मोना
स्थान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे.

दूसरा टेस्ट:
दिनांक: 17 फरवरी, शुक्र – 21 फरवरी, मंगल
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

तीसरा टेस्ट:
दिनांक: मार्च 01, बुध – मार्च 05, रवि
स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

चौथा टेस्ट:
दिनांक: 09 मार्च, गुरु – 13 मार्च, सोम
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: दोनों टीमों ने शुरू की तैयारी, यहां पढ़ें टेस्ट सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी



Source


Share

Related post

14 years wait ends! India finally conquer Australia in ICC knockouts | Cricket News – The Times of India

14 years wait ends! India finally conquer Australia…

Share NEW DELHI: Veteran batter Virat Kohli turned back the clock with a composed 84, leading India to…
चेज़ करते हुए इंडिया का ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड, सामने आए ICC वनडे टूर्नामेंट के टेंशन वाले आंकड़े

चेज़ करते हुए इंडिया का ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड, सामने…

Share IND vs AUS Semi final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के…
Rohit Sharma Nearly Retired After MCG Test; Gautam Gambhir Unhappy With Change Of Mind: Report – News18

Rohit Sharma Nearly Retired After MCG Test; Gautam…

Share Last Updated:January 12, 2025, 00:16 IST Rohit Sharma had reportedly decided to retire after the MCG Tests,…